Hindi

कैंसर के इलाज के बीच काम पर हिना खान, सेट पर कुछ इस हाल में दिखीं

Hindi

हिना खान ने शुरू की नए प्रोजेक्ट की शूटिंग

एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कैंसर से जंग के बीच हिना खान का पहला असाइनमेंट

कैंसर से जंग के बीच यह हिना का पहला असाइनमेंट है। हिना ने सोशल मीडिया पर सेट का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "मेरे डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइनमेंट।"

Credits: Instagram
Hindi

हिना खान ने शेयर किया लाइफ का चैलेंज

हिना ने लिखा है, "अपनी बात पर अमल करना चैलेंजिंग होता है, खासकर जब आप जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रहे हों। इसलिए बुरे दिनों में खुद को ब्रेक दें। आप यह डिजर्व करते हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छे दिन कितने भी कम, लेकिन जीना ना छोड़ें : हिना खान

बकौल हिना, "अच्छे दिनों में अपनी जिंदगी जीना ना छोड़ें। भले ही वे कितने भी कम हों। ये दिन अब भी जरूरी हैं। बदलाव को स्वीकार करें, अंतर को अपनाएं और इसे नॉर्मलाइज करें।"

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छे दिनों का इंतज़ार करती हैं हिना खान

हिना लिखती हैं, "मुझे अच्छे दिनों का इंतज़ार रहता है। क्योंकि मुझे वो करने को मिलता है,जिससे मुझे प्यार है। काम। जब काम करती हूं तो अपने सपने जीती हूं और मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन है।"

Image credits: Instagram
Hindi

काम करते रहना चाहती हैं हिना खान

हिना ने लिखा- मैं काम करते रहना चाहती हूं। कई लोग इलाज के दौरान बिना दिक्कत रेगुलर काम करते हैं और मैं अलग नहीं हूं। इन महीनों में मैं कुछ लोगों से मिली।इसने मेरा नज़रिया बदल दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

हमेशा अस्पताल में नहीं रहतीं हिना खान

बकौल हिना, "मेरा इलाज जारी है, लेकिन हमेशा अस्पताल में नहीं रहती। इसलिए आप सभी के लिए...आइए काम को नॉर्मलाइज करें और अगर में आपमें ताकत-एनर्जी है तो वो करें, जो आपको ख़ुशी देता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

यह आपकी जिंदगी, आप तय करें कैसी बनानी है : हिना खान

हिना ने लिखा, "इस बीमारी से जूझ रहे सभी खूबसूरत लोग याद रखें यह आपकी कहानी है, आपकी जिंदगी है। आप तय करें कि इसे क्या बनाना है? हार ना मानें और वह पाएं, जो आप करना पसंद करते हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान ने लिखा- आपका पसंदीदा काम भी आपका उपचार है

बकौल हिना, "आपका काम, पैशन...अगर आपको नहीं पता कि यह क्या है तो इनवेंट करें। लेकिन याद रखें कि आप बेहतर उपचार डिजर्व करते हैं। क्योंकि जो आपको पसंद है, वह करना भी आपका उपचार है।"

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान ने छुपाए स्टिच मार्क

हिना खान वीडियो में अपने जितना संभव हो सके, अपने उन स्टिच मार्क्स को छुपाने की कोशिश कर रही हैं, जो उन्हें कीमोथेरेपी के दौरान आए हैं। वे इनके बारे में खुलकर बात भी कर रही हैं।

Credits: Instagram

लीप के बाद इन सेलेब्स की होगी Anupama से छुट्टी, आखिरी नाम करेगा हैरान

YRKKH: इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुईं दादी सा, क्या बच पाएगी जान?

Ravi Kishan ने इस बात पर लगाई Shivani Kumari को फटकार, नहीं रुके आंसू

TWIST: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे होगा अनु-अनुज का मिलन