Hindi

Bigg Boss OTT 3: इस वजह से पायल मलिक लेने जा रही अरमान मलिक से तलाक

Hindi

ट्रोलर्स के निशाने पर मलिक फैमिली

बिग बॉस ओटीटी 3 की वजह से यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका इस समय काफी चर्चा में हैं। लोग उन्हें 2 शादियों की वजह से ट्रोल करते रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पायल लेना चाहती हैं अरमान से तलाक

वहीं कुछ समय पहले पायल मलिक बिग बॉस के घर से बेघर हो गई थीं। ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वो अरमान से तलाक लेना चाहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से परेशान हैं पायल

इस बारे में बात करते हुए पायल ने कहा, 'मैं इस नफरत और ड्रामे से परेशान हो चुकी हूं। जब तक यह सब मेरे बारे में था, तब तक तो ठीक था, लेकिन अब यह सब मेरे बच्चों तक पहुंचने लगा है।'

Image credits: Social Media
Hindi

बच्चों को अकेले पालेंगी पायल

पायल ने आगे कहा, 'यह बहुत ही घिनौना है। इसी वजह से मैंने अरमान से अलग होने का फैसला किया है। मैं अकेले बच्चों की देखभाल कर लूंगी, वो कृतिका के साथ रह सकते हैं।'

Image credits: Social Media
Hindi

पायल ने कही यह बात

पायल कहती हैं, 'मुझे पता है कि कृतिका, जैद के बिना नहीं रह सकती, इसलिए वो शायद उसे रख सकती है। मैं अपने तीन बच्चों को साथ लेकर चली जाऊंगी।'

Image credits: Social Media
Hindi

जानिए कहां शिफ्ट होंगी पायल?

पायल आगे कहती हैं, 'हम ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएंगे जहां, लोग हमें जानते ही न हों। लोगों ने इतनी बातें बनाई हैं कि मैं बता नहीं सकती, जो लोग हमें समझते थे, वो भी अब गलत बोल रहे हैं।'

Image credits: Social Media

लीप के बाद इन STARS की होगी Anupamaa में एंट्री, आएगा TWIST

काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार

5 साल से नहीं TV के अकबर के पास कोई काम, अब पहचानना भी मुश्किल

फिनाले के लायक है Bigg Boss OTT 3 के ये 5 कंटेस्टेंट, इसका नाम TOP पर