Hindi

Anupamaa MAHA TWIST: लीप के बाद अनु-अनुज की ऐसे होगी मुलाकात

Hindi

अनुपमा में आया लीप

अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब शो में लीप के बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। जहां अनुज इंडिया आकर रहने लगेगा, वहीं अनुपमा वृद्ध आश्रम में रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को होगा यह एहसास

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज घूमते-घूमते अनुपमा के आशा भवन के पास पहुंच जाएगा। वहीं अनुपमा को भी एहसास होगा कि अनुज उसके आसपास ही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी परेशान

वहीं अनुपमा आशा भवन को लेकर परेशान होगी। उसका हाउस टैक्स महीनों से नहीं भरा होगा। वहीं अगर ये जल्द ही नहीं भरा गया तो आप सभी को सड़क पर आना पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज होगा इमोशनल

दूसरी ओर अनुज मंदिर में बैठा होगा, तभी उसके पास से कोई अनुपमा का नाम बोलेगा। ऐसे में अनु का नाम सुनते ही अनुज चौंक जाएगा और वो इमोशनल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी अनु-अनुज की मुलाकात

फिर अनुपमा भोग लेकर मंदिर में जाएगी। वो वहां कान्या यानी अनुज से मिलेगी। अनुज को देखते ही अनुपमा शॉक हो जाएगी। अनुज, अनुपमा को पहचान तो जाएगा, लेकिन कुछ बोलेगा नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में ट्विस्ट आएगा। अनु-अनुज आशा भवन में रहने लगेंगे और वहां पर अनु, अनुज का ख्याल रखेगी। दोनों को साथ देखकर वनराज शॉक हो जाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH का Maha Twist: रोहित को ऐसे आएगा होश, रूही लेगी यह फैसला

जेठालाल की इस हरकत के चलते दया बेन ने छोड़ा 'TMKOC'? 7 साल बाद खुलासा!

Bigg Boss OTT 3: इस वजह से पायल मलिक लेने जा रही अरमान मलिक से तलाक

लीप के बाद इन STARS की होगी Anupamaa में एंट्री, आएगा TWIST