YRKKH का Maha Twist: रोहित को ऐसे आएगा होश, रूही लेगी यह फैसला
TV Jul 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में आ रहा है ट्विस्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले रोहित गायब हो गया था और रूही की अरमान से शादी होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग मनाएंगे जश्न
अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित की पोद्दार हाउस में वापसी होगी, जिससे सभी लोग खुश हो जाएंगे। ऐसे में कावेरी और बाकी लोग भी उसकी वापसी का जश्न मनाने का फैसला करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा बनाएंगी यह प्लान
इसके बाद कावेरी पोद्दार हाउस में रूही को वापस लाने का प्लान बनाएगी। यह सब सुनने के बाद रूही परेशान हो जाएगी। इस दौरान कावेरी उसे मंगलसूत्र भी सौंपेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पूरी पोद्दार फैमिली मिलकर करेगी डांस
वहीं स्वर्णा-सुरेखा, रूही से उसके फैसले के बारे में पूछेंगी, लेकिन वो फैसला नहीं ले पाएगी। शो में देखने को मिलेगा कि पोद्दार हाउस में दादी-सा, मनीषा और सभी परिवार मिलकर डांस करें।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को होगा यह एहसास
फिर अगले दिन अभीरा मंदिर जाएगी और रोहित के ठीक होने की कामना करेगी और उसके लिए भभूत लेकर आएगी। तभी अभीरा को एहसास होगा कि रोहित को होश आ गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
अभीरा सबको गुड न्यूज शेयर करेगी। वहीं अरमान को जब पता चलेगा कि रोहित को होश आ गया है, तब वो भागते हुए रोहित से मिलने पहुंचेगा, लेकिन रोहित के अंदर अरमान के लिए नफरत भरी रहेगी।