Hindi

Armaan Malik, कृतिका Viral Clip, पायल ने बताई उस रात की सच्चाई

Hindi

बिग बॉस का सबसे कंट्रोवर्सियल कंटस्टेंट

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। किसी ना किसी वजह से ये फैमिली सुर्खियां बटोर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान, कृतिका का इंटीमेट सीन ?

बिग बॉस के घर अरमान मलिक और कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों इंटीमेट होते दिख रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वायरल क्लिप पर पायल मलिक ने दी सफाई

पायल मलिक ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अरमान और कृतिका के वायरल वीडियो के बारे में सफाई दी है। उन्होंने इसे फैमिली को बदनाम करने की साजिश बताया है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते

पायल मलिक ने इस वायरल क्लिप के बारे में कहा कि इसमें जो लैंप दिखाई दे रहे हैं, वे बिग बॉस हाउस के नहीं हैं, जिस कंबल में अरमान कृतिकाहैं, वो भी बीबी हाउस का नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

मलिक फैमिली की रेपोटेशन ना करें खराब

पायल मलिक ने बताया कि हम लोग इस तरह से पब्लिकली कुछ ऐसा नहीं करते हैं। हमे अपने चार बच्चों की चिंता है। हम नहीं चाहते हैं कि लोग फैमिली के बारे में झूठी कहानियां बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान- कृतिका की क्लिप पर पायल ने की अपील

कृतिका मलिक ने कहा जो लोग ये फर्जी वीडियो वायरल कर रहे हैं, उनसे हाथ जोड़कर विनती हैं वे ऐसा न करें ।

Image credits: instagram

Anupamaa MAHA TWIST: लीप के बाद अनु-अनुज की ऐसे होगी मुलाकात

YRKKH का Maha Twist: रोहित को ऐसे आएगा होश, रूही लेगी यह फैसला

जेठालाल की इस हरकत के चलते दया बेन ने छोड़ा 'TMKOC'? 7 साल बाद खुलासा!

Bigg Boss OTT 3: इस वजह से पायल मलिक लेने जा रही अरमान मलिक से तलाक