Hindi

Anupamaa Spoiler: लीप के बाद ऐसे पूरी होगी अनुज-अनु की लव-स्टोरी

Hindi

अनुपमा में एक बार फिर आया लीप

अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा, आशा भवन में रह रही है। वहीं कान्हा बनकर वहां पर अनुज आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से मंदिर में होगी भगदड़

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, कान्हा (अनुज) तक पहुंच जाएगी और उससे बात ही करने वाली होगी, लेकिन मंदिर में शोर शुरू हो जाएगा और इसी वजह से वह वहां से भाग जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा, अनुज का ऐसे होगा आमना सामना

इसके बाद अनुपमा और अनुज दोनों ही आगे भागकर आएंगे। इस दौरान अनुपमा, अनुज को देख लेगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगेगी और उसे पकड़ लेगी। तब तक सब लोग वहां आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज को लगेगा डर

इस मौके पर भिड़ और शोर की वजह से अनुज डर जाएगा और अनुपमा को धक्कामारकर भाग जाएगा। फिर अनुज के पीछे अनुपमा भागेगी और आखिर में अनुपमा को अनुज मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा सबको बताएगी यह सच्चाई

इस दौरान अनुपमा, अनुज को पकड़ लेगी, तभी वहां पर सभी साधु महाराज आ जाएंगे और वो वहां से अनुज को ले जाएंगे। ऐसे में अनुपमा सबको बताएगी कि अनुज उसका पति है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर अनुपमा को छोटी की याद आती है। इस दौरान वो साधु महाराज को विनती करती है कि अनुज को उसके साथ भेज दिया जाए। ऐसे में अब देखना खास होगा कि दोनों कैसे एक होंगे।

Image credits: Social Media

रामायण के राम सहित ये 8 TV STAR शिव बन छाए, 1 की पॉपुलैरिटी सबपर भारी

'जेठालाल' ने 16 साल बाद भी क्यों नहीं छोड़ा TMKOC? यह है बड़ी वजह!

GHKKPM से आउट शक्ति अरोड़ा के कैसे गुजर रहे दिन, खुद बताई अपनी हालत

Armaan Malik, कृतिका Viral Clip, पायल ने बताई उस रात की सच्चाई