Hindi

Anupamaa Dhamaka: वनराज-काव्या के बाद अब इस शख्स ने कहा शो को अलविदा

Hindi

आध्या ने लिया शो छोड़ने का फैसला

टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर रहने के बाद भी इस शो को कई लोग अलविदा कह चुके हैं। हाल ही में मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के छोड़ने के बाद अब औरा भटनागर ने शो छोड़ने का फैसला लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में आने वाला है लीप

औरा भटनागर शो में आध्या के रोल में नजर आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में 10-15 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद मेकर्स इसकी कहानी पूरी तरह बदल देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है आध्या के शो छोड़ने के पीछे की वजह

लीप के बाद मेकर्स इसमें आध्या का लव एंगल दिखाने वाले थे, लेकिन औरा भटनागर की मां इसके खिलाफ हैं। उनका कहना है कि औरा इतनी कम उम्र में लव एंगल नहीं करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या की मां को नहीं पसंद आ रही है चीज

औरा की मां से जुड़े सूत्रों का कहना है कि औरा अपने उम्र वाले कैरेक्टर ही करेंगी। औरा की मां नहीं चाहती हैं कि वो इतनी कम उम्र में रोमांस करें।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ले सकते हैं यह फैसला

ऐसे में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स औरा को शो से बाहर कर सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लीप के बाद शो में आध्या का कैरेक्टर ही खत्म हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

आपको बता दें कहा जा रहा है कि लीप के बाद औरा ही नहीं शो से कई किरदारों की छुट्टी हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इन बदलाव के बाद भी शो नंबर 1 की टीआरपी पर रहता है या नहीं।

Image credits: Social Media

इस फेमस यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, 6 सेलेब्स भी हो चुके हैं इसके शिकार

अक्षय कुमार की वो डिजास्टर मूवी, जिससे हुआ 50Cr का घाटा,अब आएगी OTT पर

TRP लिस्ट में यह शो बना No.1, जानिए किन शोज पर मंडराया खतरा

किस मजबूरी के चलते OTT पर रिलीज करनी पड़ी थी अक्षय कुमार की ये फिल्म?