अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे 2021 में रिलीज हुई थी। इसे सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर स्ट्रीम किया था। फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और धनुष भी थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अतरंगी रे के डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि ये फिल्म सिनेमाघरों के लिए थी।
जूम को दिए इंटरव्यू में आनंद एल राय ने बताया कि उस वक्त कोरोना महामारी का दौर था और मजबूरी में उन्हें इसे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा।
आनंद एल राय ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म की रिलीज को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी थी बल्कि थोड़ा इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा अतरंगी रे बड़े पर्दे पर देखने वाली फिल्म थी।
दर्शक फिल्म अतरंगी रे को डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो है। फिल्म को आईएमडीबी में 6.5 रेटिंग मिली है।
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष ने पहली बार साथ काम किया था। धनुष की ये तीसरी हिंदी फिल्म थी।
फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग को 80-90 दिनों में पूरा किया गया था। फिल्म की शूटिंग बिहार, मदुरै और वाराणसी में हुई थी। फिल्म के कुछ हिस्से दिल्ली-मुंबई में भी शूट किए गए थे।