Hindi

YRKKH Spoiler Alert: इस वजह से अरमान का होगा भिखारी जैसा हाल

Hindi

अरमान-अभीरा की हुई शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा की शादी हो गई है, लेकिन इस शादी से कोई खुश नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स सुनाएगा अभीरा को खरी खोटी

अब शो में दिखाया जाएगा कि गृह प्रवेश के दौरान विद्या, अभीरा को खूब खरी खोटी सुनाएगी और श्राप तक दे देगी। इसके बाद वो खुद को कमरे में बंद कर लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान ऐसे होगा परेशान

यह सब देखकर अरमान परेशान हो जाएगा और अपनी मां को मनाने के लिए उनके कमरे में जाएगा और फिर उनके पैरों में गिरकर माफी मांगेगा। इस दौरान विद्या नई चाल चलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या रखेगी अरमान से यह शर्त

विद्या, अरमान से कहेगी कि अगर तुम अभीरा को छोड़ोगे तभी तुम्हें माफी मिलेगी। यह सब सुनने के बाद अरमान, अभीरा को घर निकालने के लिए मान जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रो-रोकर अरमान का होगा बुरा हाल

इसके बाद अरमान कहेगा कि वो भी अभीरा के साथ जाएगा और फिर वो फूट-फूटकर रोने लगेगा। वहीं पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अरमान-अभीरा आम आदमी की तरह जिंदगी बिताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन परेशानियों का सामना करेंगे अरमान-अभीरा

खबरों के मुताबिक अरमान और अभीरा एक छोटे से घर में शिफ्ट हो जाएंगे और गरीबी में रहने पर मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान वो कई परेशानियों का भी सामना करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अरमान का भिखारी जौसा हाल हो जाएगा। फिर आखिरी में अरमान फैसला करेगा कि वो कभी भी अपने परिवार की शक्ल नहीं देखेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

Megha Barsenge ALERT:मनोज की चाल में फंसे मेघा-अर्जुन, क्या पलटेगा गेम

एक्टिंग छोड़ चुकीं ये 8 खूबसूरत TV एक्ट्रेस, जानिए अब क्या करती हैं?

जानें कौन सी है देश की मंहगी फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुफ्त

गिरती TRP की वजह से बंद होंगे यह 8 शोज, जानें आखिरी एपिसोड आएगा कब?