Hindi

कौन है ये OTT हसीना, जिसके पास नहीं 3 साल से काम, अब बनाया तगड़ा प्लान

Hindi

कौन है अहाना कुमरा

अहाना कुमरा एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ओटीटी की कई वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी वेब सीरीज से फेमस हुई अहाना कुमरा

अहाना कुमरा को फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। उनकी पहली वेब सीरीज AI SHA माय वर्जुअल गर्लफ्रेंड है।

Image credits: instagram
Hindi

अहाना कुमरा की वेब सीरीज के नाम

अहाना कुमरा ने इनसाइड एज, रंगबाज, बॉम्बर, मर्जी, बेताल, सेंडविज्ड फरएवर, कटल माय एजेंट बॉलीवुड जैसी वेब सीरीज में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

3 साल से बेकार बैठी है अहाना कुमारा

अहाना कुमरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पिछले 3 साल से कोई भी अच्छा रोल ऑफर नहीं हुआ है। काम न मिलने की वजह से उनकी टेंशन बढ़ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

अहाना कुमरा की आर्थिक स्थिति खराब

अहाना कुमरा ने बताया कि अच्छा रोल नहीं मिलने की वजह से उनकी फाइनेंनशियल कंडीशन खराब हो रही हैं। उन्होंने बताया कि घर के कई सारें बिल है, जिन्हें भरने के लिए उन्हें काम की तलाश है।

Image credits: instagram
Hindi

अहाना कुमरा का प्लान

अहाना कुमरा ने अपने आगे की प्लानिंग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है और अब वे कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग मेरा जुनून है- अहाना कुमरा

अहाना कुमरा ने बताया कि एक्टिंग उनका जुनून है और वे इसे कभी नहीं छोड़ेंगी। बत दें कि फिल्मों में आने से पहले अहाना थिएटर में काम करतीं थीं।

Image credits: instagram

कौन है पंड्या स्टोर की यह हसीना, जो है BB18 की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट

झनक-YRKKH तक, इन बेकार TWIST की वजह से बंटाधार हुई 7 TV शोज की कहानी

भारत में बैन होने के बावजूद OTT पर धूम मचा रही 6 फिल्म, आप भी लें मजा

हर मंथ 30 लाख कमाई और करोड़ों की मालकिन है BB18 कंटेस्टेंट निया शर्मा