YRKKH Spoiler: अक्षरा ने किया इस शख्स के बुरे इरादे का पर्दाफाश
TV Oct 04 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शादी से पहले अक्षरा हुई अक्षरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। अब शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में तब पता चलता है जब वो अभिमन्यु से शादी करने वाली होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा हुई इमोशनल
अब शो में बिड़ला-गोयनका परिवार अभिमन्यु और अक्षरा की ग्रैंड वेडिंग की तैयारियों में लगे होंगे। वहीं दादी अक्षरा को नायरा का सारा सामान देंगी। इसे देख अक्षु भावुक हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु करेगा अक्षरा को सपोर्ट
इसके बाद वो नायरा से अबीर को पालने में मदद करने के लिए कहेगी, वहीं अभिमन्यु वहां आ जाएगा और वो अक्षरा से कहेगा कि वो अपने पेरेंट्स कार्तिक और नायरा की तरह है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुजीत मामा ने की आरोही के साथ बदतमीजी
बाद में, अभिमन्यु अक्षरा को डांस रिहर्सल के लिए ले जाएगा। हालांकि इस दौरान सुजीत मामा एक बार फिर आरोही को गलत तरीके से छूएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा लगाएगी सच्चाई का पता
इस दौरान अक्षरा, आरोही को नोटिस करेगी और उससे पूछेगी कि उसे क्या परेशानी है। आरोही यह बात उससे छुपाएगी, लेकिन अक्षरा सच्चाई का पता लगाने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा के सामने आएगी सुजीत की असलियत
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अक्षरा को सुजीत की सच्चाई का पता चल जाएगा और इसके बाद वो सुजीत मामा की सच्चाई सबके सामने लाने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आरोही मारेगी सुजीत को थप्पड़
वहीं मेहंदी के सेलिब्रेशन में सुजीत मामा एक बार फिर आरोही को परेशान करने की कोशिश करते हुए देखेंगे, लेकिन वो उसे थप्पड़ मार देगी और उसके बुरे पक्ष को उजागर करेगी।