KBC 15: आखिर किसने और क्यों कहा अमिताभ बच्चन को सौतन, लगाए ऐसे आरोप भी
TV Oct 04 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन का गेम शो KBC 15
अमिताभ बच्चन का गेम शो घर-घर में बेहद पसंद किया जा रहा है। शो के लिए लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
Image credits: instagram
Hindi
जयपुर के कंटेस्टेंट KBC 15 की हॉटसीट पर
कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में जयपुर, राजस्थान के डॉ.आशीष शांता शर्मा हॉटसीट पर बैठे हैं। वह एक टीचर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन को बोला सौतन
डॉ.आशीष शांता शर्मा की पत्नी ने केबीसी 15 के होस्ट अमिताभ बच्चन को मजाक-मजाक में अपनी सौतन तक बोल दिया।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन पर लगाए आरोप
केबीसी 15 होस्ट अमिताभ बच्चन पर डॉ.आशीष शांता शर्मा की पत्नी ने आरोप लगाए कि वह कभी भी सोशल मीडिया पर उनके पति के कमेंट का जवाब नहीं देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
KBC 15:आशीष शांता शर्मा बने रोल ओवर कंटेस्टेंट
केबीसी 15 में खेलते हुए आशीष शांता शर्मा ने 20 हजार रुपए जीते और फिर गेम ओवर हो गया। वे रोल ओवर कंटेस्टेंट भी बने।
Image credits: instagram
Hindi
23 साल से KBC होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले 23 साल से गेम शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। सिर्फ सीजन 3 शाहरख खान ने होस्ट किया था।
Image credits: instagram
Hindi
14 अगस्त को शुरू हुआ KBC 15
कौन बनेगा करोड़पति का इस बार का सीजन 15 इसी साल 14 अगस्त से शुरू किया गया था। शो ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो 20 अक्टूबर को उनकी फिल्म गणपथ रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन है। इसके अलावा वे कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे।