TV

KBC 15: अमिताभ बच्चन को क्यों पिलानी पड़ी कंटेस्टेंट को चाय? जानिए वजह

Image credits: KBC 15 SONY LIV

KBC 15 में बिहार के सुजीत कुमार

'KBC 15' के 10 नवम्बर के एपिसोड में नवादा बिहार के रहने वाले सुजीत कुमार हॉट सीट पर बैठे। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी कर रहे सुजीत अभी बतौर ड्राइवर काम कर रहे हैं।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बॉन्डिंग

सुजीत कुमार की 'KBC 15' के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बॉन्डिंग देखने को मिली। अपने चेहरे पर मुस्कान लिए हुए सुजीत ने बिग बी का खूब मनोरंजन किया।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

KBC का सुपर संदूक सेगमेंट बना खास

अमिताभ बच्चन के साथ खेला गया 'KBC 15' का सुपर संदूक चैलेंज सुजीत कुमार के लिए खास बन गया। बिग बी ने बताया कि अगर सभी 10 सवालों का सही जवाब दिया तो उन्हें एक लाख रुपए और मिलेंगे।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

सुजीत कुमार ने रख दी डिनर की डिमांड

सुजीत कुमार ने अमिताभ बच्चन की बात सुनने के बाद कहा कि डिनर की व्यवस्था भी की जाएगी। इस पर बिग बी बोले- डिनर या लंच बाद में तय किया जाएगा।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

सुजीत कुमार ने चाय पर बनाई बात

खेल के दौरान सुजीत कुमार ने कहा कि अगर उनके एक-दो सवाल गलत हो जाते हैं तो चाय तो मिल ही जाएगी। इस पर बिग बी ने कहा- कहकर फंस गए हम तो।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

सुजीत कुमार ने दिए 7 सवालों के सही जवाब

सुजीत कुमार ने सुपर संदूक के 10 में से 7 सवालों के सही जवाब दिए, जिससे उनकी प्राइज मनी में 70 हजार रुपए और जुड़ गए। हालांकि, इसके बदले उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन जीवित करा ली।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

अमिताभ बच्चन ने सुजीत कुमार को चाय पिलाई

अमिताभ बच्चन ने ना केवल सुजीत कुमार के लिए चाय बुलवाई, बल्कि उन्हें वह चाय अपने हाथों से सर्व की। यहां तक कि बिग बी ने सुजीत को अपनी सेट से भी नहीं उठने दिया।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

सुजीत कुमार ने जीते 6.40 लाख रुपए

पूरे गेम के दौरान सुजीत कुमार ने 6.40 लाख रुपए की रकम जीती, जो अमिताभ बच्चन ने डिजिटली उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी।

Image credits: KBC 15 SONY LIV