Hindi

सबसे महंगा TV स्टार, फीस के आगे सलमान खान की फिल्मों की कमाई भी फीकी

Hindi

टीवी का सबसे महंगा सितारा

टीवी पर काम करने वाला एक स्टार ऐसा है, जो फीस के तौर पर हजारों-लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपयों में फीस लेता है।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौन है ये सबसे महंगा स्टार

हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं,बल्कि सुपरस्टार सलमान खान हैं, जो रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को होस्ट कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी है सलमान खान की फीस?

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस 17 के लिए प्रति सप्ताह 12 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी होगी 'बिग बॉस 17' से सलमान की कमाई

अमूमन 'बिग बॉस' 3 महीने यानी 12-13 सप्ताह चलता है। इस हिसाब से सलमान की कुल कमाई 144 करोड़ से लेकर 156 करोड़ रुपए तक होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की फ़िल्में भी इतना नहीं कमा रहीं

सलमान की 'बिग बॉस' से कमाई, उनकी पिछली चार फिल्मों 'दबंग 3', 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई', 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' और 'किसी का भाई किसी की जान' से ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी थी सलमान खान की पहली कमाई

बताया जाता है कि सलमान खान की पहली कमाई महज 75 रुपए थी। ये रुपए उन्हें एक इवेंट में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने के लिए मिले थे।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की लीड हीरो के तौर पर पहली सैलरी

सलमान खान को पहली बार लीड हीरो के तौर पर 'मैंने प्यार किया' के लिए 31 हजार रुपए में साइन किया गया था, जो बाद में बढ़ाकर 75 हजार कर दिए गए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों के लिए अब कितनी फीस लेते हैं सलमान खान

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अब एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। आज की तारीख में उनकी कुल संपत्ति 2850 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की आने वाली फ़िल्में

सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे दिवाली पर रिलीज होने जा रही 'टाइगर 3' में बतौर लीड हीरो नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है।

Image Credits: Facebook