मालती देवी ने Anupamaa से बदला लेने के लिए इस शख्स को बनाया मोहरा
TV Nov 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मालती देवी रच रही साजिश
'अनुपमा' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी लगातार अनुपमा के खिलाफ साजिश रच रही है और अनुज-अनुपमा के रिश्ते में फूट डालने की कोशिश कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी ने बनाया यह प्लान
अब शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी, छोटी अनु के दिमाग में अनुपमा के खिलाफ उल्टा सीधा भरेगी। उसके बाद वो छोटी अनु के स्कूल स्पेशल फंक्शन में जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा ने फोड़ा मालती देवी का भांडा
वहीं अनुपमा को इस फंक्शन की कोई जानकारी नहीं होगी, लेकिन बरखा, अनुपमा और अनुज को बता देगी कि मालती देवी छोटी अनु को स्कूल से लेने के लिए गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने किया यह काम
बरखा की बात सुन अनुपमा को समझ आएगा की मालती देवी के दिमाग में कुछ चल रहा है। इसके बाद अनु, छोटी अनु से बात कर सारी चीजें जानने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने लिया यह फैसला
हालांकि मालती देवी, अनुपमा को छोटी अनु से बात नहीं करने देगी, जिसके बाद अनुपमा खुद छोटी अनु के स्कूल जाने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु ऐसे हुई खुश
अनुपमा को देख छोटी अनु बहुत खुश होगी और मालती देवी का यह प्लान भी फ्लॉप हो जाएगा और उसे समझ नहीं आएगा की वह अब क्या करे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा, मालती देवी की इन चालों का कैसे सामना करेगी और छोटी अनु को उससे कैसे दूर करेगी।