TV

GHKKPM Twist: सवि की बर्थडे पार्टी में इस शख्स की बैंड बजाएगा ईशान

Image credits: Social Media

ईशान देने वाला है सवि को सरप्राइज

'गुम है किसी के प्यार में' बीते कुछ समय में काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि के लिए सर्प्राइज पार्टी प्लान कर रहा है।

Image credits: Social Media

ईशा करेगी सवि को तैयार

अब शो में दिखाया जाएगा कि इस पार्टी में सवि की मैम ईशा उसे तैयार करके लाएगी। इस दौरान ईशान, सवि को देखता रह जाएगा, क्योंकि वो किसी परी से कम नहीं लगेगी।

Image credits: Social Media

सवि को होगी गलतफैमी

ईशान सवि की सरप्राइज बर्थडे पार्टी का क्रेडिट नहीं लेना चाहता था। इसी कशमकश में बाजीराव सर की एंट्री होती है और सवि को लगता है कि उसके लिए सरप्राइज पार्टी उन्हीं ने ऑर्गनाइज की है।

Image credits: Social Media

ईशान को इस वजह से होगी जलन

ईशान के सामने बाजीराव, सवि को गुलाब का फूल देता है। इस चीज से ईशान को जलन होती है। फिर सवि, बाजीराव को अपनी आजी से मिलवाती है और कहती है कि ताई के केस में उन्होंने बहुत मदद की है।

Image credits: Social Media

सवि हुई इमोशनल

यह सुनकर सवि की आजी बाजीराव का शुक्रिया अदा करती है। अश्विनी (आजी) हरिणी और सवि से मिलकर काफी इमोशनल हो जाती है और सवि को अपने हाथ से बनी हुई मिठाई देती है।

Image credits: Social Media

ईशान की इस शख्स से हुई बहस

वहीं दूसरी तरह ईशान और बाजीराव की बहस हो जाती है। ईशान, बाजीराव से पूछता है कि क्या वो सवि में इंट्रेस्टेड है, लेकिन वो उसकी बात का जवाब देने की बजाय बात को घुमा देता है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

वहीं उसके बाद सवि को पता चलेगा कि उसका सरप्राइड बर्थडे ईशान ने प्लान किया। अब देखना खास होगा कि सवि, ईशान के इस सर्प्राइज के बाद कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media