TV

छोटी अनु चंगुल में फंसी, मालती देवी के चक्रव्यूह को तोड़ पाएगी अनुपमा?

Image credits: star plus

कपाड़िया हाउस पर मालती की नजर

अनुपमा में मालती देवी की चालबाजी अब ज्यादा हो गई है। अब मालती देवी ने कपाड़िया हाउस को हड़पने की कोशिश शुरू कर दी है।

Image credits: star plus

मालती देवी की चालें नाकाम

मालती देवी एक-एक करके पाखी और छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ करने की कोशिश कर रही है। अब अनुपमा इस वजह से मालती देवी की क्लास लगाएगी।

Image credits: star plus

अनुपमा के खिलाफ मालती देवी

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अब काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में मालती देवी, छोटी अनु को अपना निशाना बनाएगा। वो उसे अनुपमा के खिलाफ भरने की कोशिश करेगी।

Image credits: star plus

छोटी अनु पर निशाना

छोटी अनु को ये अहसास दिलाया जाएगा कि अनुपमा उससे प्यार नहीं करती है। अनुपमा सिर्फ अपने बच्चों को चाहती है और इसीलिए वो शाह हाउस में ही ज्यादातर रहती है। 

Image credits: star plus

मालती देवी का झूठा प्यार

मालती देवी अब छोटी अनु के स्कूल भी जाएगा। वहां जाकर वो उसे ये समझाने की कोशिश करेगी कि वो उससे बहुत प्यार करती है लेकिन अनुपमा उसे नहीं चाहती है। 

Image credits: star plus

अनुपमा का गेम प्लान

अनुपमा को मालती देवी की इस चाल की पहले से ही भनक लग गई है। ऐसे में वो इसको फेल करने के लिए सीधा स्कूल पहुंच जाएगी और वहां खूब सारा ड्रामा होगा। 

Image credits: star plus