TV

Anupamaa Twist: इस शख्स ने फेल की मालती देवी की साजिश

Image credits: Social Media

अनुपमा ने मालती देवी को दी चेतावनी

'अनुपमा' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, मालती देवी को चेतावनी देते हुए कहती है कि वो उसकी सास बनने की कोशिश न करे।

Image credits: Social Media

बा को आया गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में किंजल बा को यूके जाने की बात बताएगी। यह सुनने के बाद पहले बा गुस्सा हो जाएगी और फिर उसे न जाने की विनती करने लगेंगी।

Image credits: Social Media

मालती देवी ने डिंपी को दिया गिफ्ट

दूसरी तरफ मालती देवी, डिंपी को गिफ्ट में उस डांस क्लास की चाबी देगी, जो अनुपमा ने शुरू की थी, लेकिन उसने गुस्से में बंद करवा दी थी।

Image credits: Social Media

डिंपी ने ऐसे फेल की मालती देवी की चाल

ऐसा करके मालती देवी, डिंपी को अपनी साइड करने की कोशिश करेगी, लेकिन डिंपी ये चाबी अनुपमा को दे देगी और उसे फिर से डांस क्लास आने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media

मालती देवी को आया गुस्सा

यह चीज मालती देवी को अच्छी नहीं लगेगी। हालांकि वो किसी के भी सामने अपना गुस्सा नहीं दिखाएगी। इसके बाद अनु डांस क्लास जाएगी और काफी खुश हो जाएगी।

Image credits: Social Media

डिंपी को आया गुस्सा

इस दौरान डिंपी का पैर फिसल जाएगा, लेकिन जैसे ही वो गिरने वाली होगी, वैसे ही उसे तिपेश बचा लेगा। हालांकि, डिंपी तिपेश पर भड़क जाएगी क्योंकि वो डिंपी की कमर पर हाथ रखता है।

Image credits: Social Media