Hindi

7 रिजेक्शन झेल मरने वाली थी यह महिला, अब 1 लाख करोड़ की कंपनी की मालकिन

Hindi

शार्क टैंक इंडिया में आई नई शार्क

बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में एडलवाइस म्यूचुअल फंड की CEO और MD राधिका गुप्ता ने नए शार्क के रूप में एंट्री ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तान में जन्मी राधिका गुप्ता

राधिका गुप्ता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। जन्म के समय उन्हें कुछ कॉम्प्लिकेशंस थे। बताया जाता है वे टूटी गर्दन के साथ पैदा हुईं, जिसके चलते उनकी गर्दन में झुकाव है।

Image credits: Instagram
Hindi

टूटी हुई गर्दन वाली लड़की

राधिका को टूटी हुई गर्दन वाली लड़की कहा जाता है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग और इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूल में उड़ाया जाता था राधिका गुप्ता का मजाक

ह्यूमंस ऑफ़ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया था कि उनकी टेढ़ी गर्दन और भारतीय लहजे की वजह से स्कूल में उनका मजाक उड़ाया जाता था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका गुप्ता को स्कूल में अप्पू नाम दिया गया

राधिका ने इस इंटरव्यू में बताया कि स्कूल में लोग उन्हें बुली करने के लिए अप्पू कहते थे। यहां तक कि उनकी तुलना उनकी खूबसूरत मां से की जाती थी, जो उसी स्कूल में पढ़ाती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जब राधिका गुप्ता ने की ख़ुदकुशी की कोशिश

राधिका ने इंटरव्यू में बताया था, "22 की उम्र में  7 जॉब रिजेक्शन झेले। मैंने खिड़की के बाहर देखा और कहा मैं कूद जाऊंगी। मुझे एक मनोराग वॉर्ड में जाकर पता चला कि डिप्रेशन में हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

25 की उम्र में भारत आईं राधिका गुप्ता

राधिका के मुताबिक़, 25 की उम्र में वे भारत आईं और पति और दोस्त के साथ एसेट मैजेमेंट फर्म शुरू की। कुछ साल बाद उनकी कंपनी को एडलवाइस एमएफ ने अधिग्रहित कर लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

पति की बदौलत एडलवाइस एमएफ की CEO बनीं राधिका गुप्ता

राधिका गुप्ता ने बताया कि जब उन्हें एडलवाइस एमएफ की CEO बनाने की बात की गई तो वे झिझक रही थीं। लेकिन इस दौरान उनके पति ने उनकी हौसला अफजाई की।

Image credits: Instagram
Hindi

देश की सबसे युवा CEO में शामिल राधिका गुप्ता

33 साल की उम्र में राधिका देश के सबसे युवा CEO में से एक बन गईं। 2017 में जब राधिका कंपनी की CEO बनी तो इसकी वैल्यू 9128 करोड़ रुपए थी और जनवरी 2023 में यह 1,01,406 करोड़ रुपए थी।

Image Credits: Instagram