Anupamaa Spoiler: काव्या की गोद भराई में यह होगा खास
TV Nov 03 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
काव्या की होने वाली है गोद भराई
अनुपमा इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या की गोद भराई की तैयारी चल रही है। वहीं मालती देवी को यह सब पसंद नहीं आ रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी की हुई लड़ाई
दूसरी ओर अनुपमा बा को अपने सोने के कंगन दे देती है, जो मालती देवी को फूटी आंख नहीं सुहाता है। अब शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी और लीला बेन की लड़ाई हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी मारेगी बा को ताना
इसके बाद मालती देवी, अनुपमा के कंगन देखकर लीला बेन से बोलोगी कि यह तो अनुपमा के जैसे कंगन दिख रहे हैं। तब बा कहेंगी कि उसी ने मुझे ये कंगन दिए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी और बा की हुई टकरार
फिर मालती देवी कहेगी कि अपनी एक्स बहू से कंगन लेना आपको शोभा देता है? इस पर बा कहेंगी कि जिस अनु को आप बर्बाद करने की कोशिश कर रही थी, उसी के घर में रहना आपको शोभा देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई परेशान
मालती देवी को ये बात काफी चुब जाएगी। ऐसे में दोनों की बहस बाजी के बीच अनुपमा आ जाएगी। वहीं उसे देखकर वो दोनों चुप हो जाएंगी। वहीं यह सब सुनकर अनपमा परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसी होगी काव्या की गोद भराई
उसके बाद काव्या की गोद भराई होगी और तभी सभी लोग एक गेम खेलेंगे। इस गेम में पता करना होगा कि बच्चा सबसे ज्यादा किसे पसंद करेगा। हालांकि इस गेम को कोई नहीं जीतेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
फिर आखिरी में वनराज आएगा और इस गेम को जीत जाएगा, जिससे काव्या खुश हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि शो में आने वाले दिनों में क्या-क्या होगा।