Hindi

Anupamaa Spoiler: काव्या की गोद भराई में यह होगा खास

Hindi

काव्या की होने वाली है गोद भराई

अनुपमा इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या की गोद भराई की तैयारी चल रही है। वहीं मालती देवी को यह सब पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी की हुई लड़ाई

दूसरी ओर अनुपमा बा को अपने सोने के कंगन दे देती है, जो मालती देवी को फूटी आंख नहीं सुहाता है। अब शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी और लीला बेन की लड़ाई हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी मारेगी बा को ताना

इसके बाद मालती देवी, अनुपमा के कंगन देखकर लीला बेन से बोलोगी कि यह तो अनुपमा के जैसे कंगन दिख रहे हैं। तब बा कहेंगी कि उसी ने मुझे ये कंगन दिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी और बा की हुई टकरार

फिर मालती देवी कहेगी कि अपनी एक्स बहू से कंगन लेना आपको शोभा देता है? इस पर बा कहेंगी कि जिस अनु को आप बर्बाद करने की कोशिश कर रही थी, उसी के घर में रहना आपको शोभा देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा हुई परेशान

मालती देवी को ये बात काफी चुब जाएगी। ऐसे में दोनों की बहस बाजी के बीच अनुपमा आ जाएगी। वहीं उसे देखकर वो दोनों चुप हो जाएंगी। वहीं यह सब सुनकर अनपमा परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसी होगी काव्या की गोद भराई

उसके बाद काव्या की गोद भराई होगी और तभी सभी लोग एक गेम खेलेंगे। इस गेम में पता करना होगा कि बच्चा सबसे ज्यादा किसे पसंद करेगा। हालांकि इस गेम को कोई नहीं जीतेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

फिर आखिरी में वनराज आएगा और इस गेम को जीत जाएगा, जिससे काव्या खुश हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि शो में आने वाले दिनों में क्या-क्या होगा।

Image credits: Social Media

सांप का जहर बेचने वाले एल्शिव यादव जीते है किंग लाइफ, बेशुमार है दौलत

इस दिवाली सीजन में अपने वार्डरोब में एड करें श्वेता तिवारी के यह 8 लुक

कौन हैं ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस, जो वर्ल्डकप के दौरान बेच रही हैं नमक!

क्या मनारा छोड़ने वाली हैं Bigg Boss का घर? एक्ट्रेस ने रो-रोकर कहा ये