TV

क्या मनारा छोड़ने वाली हैं Bigg Boss का घर? एक्ट्रेस ने रो-रोकर कहा ये

Image credits: Social Media

मनारा जीत रहीं फैंस का दिल

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मनारा इस वक्त 'बिग बॉस 17' में हैं। वो अपनी सादगी भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं।

Image credits: Social Media

फूट फूट कर रोईं मनारा

हालांकि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिससे मनारा फूट फूट कर रोती नजर आईं। दरअसल करवा चौथ स्पेशल एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें मनारा अपना आपा खोती हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Social Media

शो छोड़ना चाहती हैं मनारा

मनारा चोपड़ा रोती हुए कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कंफेशन रूम में आना है और मैं इस शो को एग्जिट करना चाहती हूं। वहीं सभी घर वाले उन्हें चुप करने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media

वायरल हुआ मनारा का वीडियो

अब मनारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शो के मेकर्स ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मन्नारा की आंखें हैं आंसुओं से भरी, किसने किया उन्हें हर्ट?'

Image credits: Social Media

क्यों रोईं मनारा

हालांकि अभी तक यह तो नहीं पता चला है कि वो किस वजह से रो रही हैं, लेकिन यह तो साफ नजर आ रहा है कि उन्हें घर में मौजूद किसी शख्स की बात बुरी तरह से चुभ गई है।

Image credits: Social Media

प्रियंका ने किया था मनारा को सपोर्ट

अंबाला में जन्मीं मनारा, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं। मनारा और प्रियंका काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। हाल ही में प्रियंका ने मनारा को गुड लक भी विश किया था।

Image credits: Social Media

साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं मनारा

मनारा, जिन्होंने मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों में काम किया है, को बॉलीवुड में फिल्म 'जिद' के लिए काफी सराहना मिली थी।

Image credits: Social Media