Hindi

BB17: शादी के बाद भी इस वजह से दूर-दूर रहते हैं अंकिता लोखंडे-विक्की

Hindi

पति के साथ नजर आ रही हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने 'बिग बॉस 17' में पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने पहले रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने सुशांत के बारे में की थी बात

अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी थी। अब अंकिता ने अपने और विक्की के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता-विक्की नहीं रहते साथ

शो में जाने से पहले अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने इसे विक्की और मेरे लिए चार महीने लंबी जर्नी के तौर पर देखा और शो में जाने के लिए हां कह दिया। हम साथ नहीं रहते हैं।'

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता का खुलासा

अंकिता ने आगे कहा, 'मैं मुंबई में रहती हूं जबकि वो अपने बिजनेस के कारण बिलासपुर आते जाते हैं। हमें अपने हनीमून के अलावा, कभी भी 20 दिनों से अधिक समय एक साथ रहने का मौका नहीं मिला।'

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस है अंकिता के लिए खास मौका

अंकिता कहती हैं, 'इसलिए, यह हमारे लिए एक साथ रहने का बड़ा और खास मौका है। हम दोनों को एक-दूसरे की कंपनी बहुत पसंद है और यही शो में भी देखेंगे।'

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस में जाने के लिए क्यों सहमत हुई थीं अंकिता?

अंकिता आगे कहती हैं, 'एक कपल के रूप में बिग बॉस के घर में जाने के केवल फायदे हैं, कोई नुकसान नहीं है, यही कारण है कि मैं इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गई हूं।'

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने अंकिता को सुनाई थी खरी खोटी

हालांकि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में विक्की ने अंकिता को जमकर खरी खोटी भी सुनाई थी।

Image credits: Social Media

DID डांसर की Anupama में एंट्री, 5 Twist संग शुरू होगी नई Love Story

YRKKH टॉप 7 Twist: शो में 1 नहीं बल्कि 3 लोगों की होगी मौत

GHKKPM Shocking Twist: ईशान-सवि के बीच हुई तीसरे की एंट्री

7 साल बाद अंकिता लोखंडे ने खोला सुशांत सिंह संग ब्रेकअप का भयानक सच