Hindi

YRKKH टॉप 7 Twist: शो में 1 नहीं बल्कि 3 लोगों की होगी मौत

Hindi

आरोही का हुआ एक्सीडेंट

YRKKH में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब कहा जा रहा है कि शो से आरोही का पत्ता कटने वाला है। आरोही का एक्सीडेंट हो जाएगा और अक्षरा कार रोककर उसे बचाने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आरोही की हो जाएगी मौत

हालांकि, अक्षरा उसे नहीं बचा पाएगी। वहीं सुरेखा उस कार में अक्षरा को देख लेगी, जिसने आरोही को टक्कर मारी थी। वो अक्षरा पर दोष लगाएगी और अक्षरा को भी इसका गिल्ट होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

गोयनका परिवार करेगा अक्षु से नफरत

ऐसे में परिवार के सभी लोग मान लेगें कि अक्षरा की वजह से ही आरोही की मौत हुई है। ऐसे में गोयनका परिवार अक्षरा से नफरत करने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी ठहराएंगे अक्षु को दोषी

यहां तक ​​कि रूही भी अपनी मां को मारने के लिए अक्षरा से नफरत करने लगेगी। अक्षरा को हमेशा सपोर्ट करने वाले मनीष भी उसे ही दोषी ठहराएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा को हो जाएगी जेल

आरोही की हत्या के आरोप में अक्षरा को जेल भी हो जाएगी। वो अपनी पूरी प्रेग्नेंसी जेल में ही बिताएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभीरा का जन्म भी जेल में ही होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जेल में ही रहेगी अक्षु की बेटी

ऐसे में अभीरा शुरुआती कुछ साल अपनी मां के साथ जेल में ही बिताएगी। वहीं अभिमन्यु-अभीर की भी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी। इस वजह से अक्षरा, अभिरा के साथ बिल्कुल अकेली रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

जिंदगी भर अकेले रह जाएगी अक्षरा

वहीं कहा यह भी जा रहा है कि अक्षरा अपने परिवार से दूर अपनी बेटी अभिरा के साथ अकेले अपनी जिंदगी गुजारेगी। हालांकि, गोयनका अभिरा के संपर्क में रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

आगे जाकर रूही, अभिरा से नफरत करेगी क्योंकि अक्षरा ही आरोही की मौत की जिम्मेदार है। अब देखना खास होगा कि शो में आगे और क्या-क्या खास होगा।

Image credits: Social Media

GHKKPM Shocking Twist: ईशान-सवि के बीच हुई तीसरे की एंट्री

7 साल बाद अंकिता लोखंडे ने खोला सुशांत सिंह संग ब्रेकअप का भयानक सच

Anupamaa Spoiler: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी डिंपल

GHKKPM Maha TWIST: ऐसे होगी सवि-ईशान की सगाई!