TV

Anupamaa Spoiler: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी डिंपल

Image credits: Social Media

समर के कातिल को मिली सजा

'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर के कातिल को सजा मिल गई है और वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

Image credits: Social Media

डिंपल की करेंगे सब तारीफ

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, डिंपल को तैयार करके हॉल में लेकर जाएगी। इसके बाद सभी उसकी तारीफ करेंगे। फिर अनुज कहेगा कि यह डिंपी का प्रेग्नेंसी ग्लो है।

Image credits: Social Media

अधिक रखेगा डिंपल का ध्यान

इसके बाद डिंपल को खांसी आने लगेगी, तो अधिक उसके लिए भागकर पानी लेकर देगा। फिर अनुज उसे इमली की गोलियां देगा, वहीं अधिक उसे चॉकलेट्स देगा।

Image credits: Social Media

पाखी को आया गुस्सा

अधिक का डिंपल की केयर करना पाखी को रास नहीं आएगा और इस वजह से वो भड़क जएगी और अधिक से लड़ लेगी।

Image credits: Social Media

पाखी हुई इमोशनल

पाखी रोते हुए कहेगी कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हूं, तो मैं किसी को दिखाई नहीं दे रही। मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती, तो यूजलेस हो गई हूं।

Image credits: Social Media

डिनर डेट पर जाएंगे अनुज-अनुपमा

दूसरी ओर अनुज और अनुपमा रोमांटिक डिनर डेट पर जाएंगे। जहां रोमिल भी उन्हें ज्वाइन करेगा। हालांकि रोमिल, अनुपमा से कुछ छिपाएगा।

Image credits: Social Media

रोमिल की सच्चाई आई अनुपमा के सामने

फिर डिनर के बाद अनुपमा उसके रूप में जाएगी, वहां पर वो कुछ ऐसा देख लेती है, जिस वजह से उसकी आंखें फटी रह जाएगी।

Image credits: Social Media

डिंपी की होगी दूसरी शादी

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिंपी अपनी लाइफ में आगे बड़ेगी। वो मालती देवी के दूसरे बेटे तपेश से शादी कर लेगी। अब देखना खास होगा कि इसके बाद मालती देवी और अनु कैसे रिएक्ट करेंगी।

Image credits: Social Media