Bigg Boss 17 : ये कंटस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बाहर, कंफर्म हुआ नाम
TV Oct 28 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
बिग बॉस के घर से बाहर होगा एक कंटस्टेंट
शुक्रवार को, बिग बॉस के भरोसेमंद सूत्र Bigg Boss Tak ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा था, “EXCLUSIVE & CONFIRMED!
Image credits: Soniya Bansal instagram
Hindi
ये कंटस्टेंट होगी बाहर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनिया बंसल बिग बॉस 17 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटस्टेंट बन गईं हैं ।
Image credits: Soniya Bansal instagram
Hindi
सना अंदर सोनिया बाहर
कंटस्टेंट को सोनिया और सना ( Sana Khan ) के बीच फैसला करना था। ज्यादातर प्रतियोगियों ने सना खान को बचा लिया और एलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सोनिया के बाहर होने से फैंस निराश
हालांकि इस बारे में चैनल ने कोई कंफर्मेंशन नहीं की है, लेकिन नेटिज़न्स ने सोनिया बंसल के बाहर होने पर रिएक्ट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ये कंटस्टेंट हुए थे नॉमिनेट
सोनिया बंसल के साथ नॉमिनेट होने वाले दूसरे अन्य कंटस्टेंट सना रईस खान, सनी आर्य, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और नवीद सोले थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान कसर रहे बिग बॉस को होस्ट
सलमान खान पॉप्युलर रियलिटी शो की मेजबानी करने के लिए वापस आ गए हैं, इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस में नए नियम
बिग बॉस सीज़न 17 में इस बार बेहद खास है। इसमें नया सब्जेक्ट और रूल्स बनाए हैं । मेजबान ने दावा किया कि शो सभी के लिए समान नहीं होगा।
Image credits: instagram
Hindi
विक्की जैन को मिलेगा सलमान खान को डोज
इस वीकेंड का वार में सलमान खान मन्नारा चोपड़ा को 'परिणीति चोपड़ा की डुप्लीकेट' कहने और अंकिता लोखंडे पर अग्रेसिव होने के लिए अभिषेक कुमार और विक्की जैन की क्लास लगाएंगे।