कपिल शर्मा पर नहीं था गिन्नी के पिता को भरोसा! शादी से पहले पूछा था यह
TV Oct 28 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
कॉमेडियन कपिल शर्मा की लव स्टोरी
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपनी लव स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी स्टूडेंट उनकी गर्लफ्रेंड और फिर पत्नी बन गई।
Image credits: Facebook
Hindi
गिन्नी चतरथ से कैसे मिले कपिल शर्मा
कपिल के मुताबिक़, वे गिन्नी चतरथ के कॉलेज में थिएटर पढ़ाने गए थे। गिन्नी उनकी स्टूडेंट हुआ करती थीं। गिन्नी उनके प्यार में पड़ गईं और फिर वे हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
Image credits: Facebook
Hindi
गिन्नी के पिता को नहीं था कपिल शर्मा पर भरोसा
कपिल शर्मा टीवी पर अपना नाम बना चुके थे। बावजूद इसके गिन्नी चतरथ के पिता को भरोसा नहीं था कि वे उनकी बेटी का ठीक से ख्याल रख पाएंगे और उनका खर्च उठा पाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
कपिल शर्मा बोले- कलाकारों को महत्व नहीं दिया जाता था
कपिल शर्मा ने अपनी कजिन एंजेली सिदार के पॉडकास्ट फील इट इन योर सोल पर बताया, "जब मैं कॉलेज में था तो कलाकारों को महत्व नहीं दिया जाता था।"
Image credits: Facebook
Hindi
जब कपिल शर्मा से मिले गिन्नी चतरथ के पिता
बकौल कपिल, "जब मैं गिन्नी के पिता से मिला तो यह उनका गिन्नी के प्रति प्यार था, जो मुझसे मिलने, मेरा इंटरव्यू लेने तैयार हुए। नहीं तो कोई आम पिता मुझे मिलने बिल्कुल तैयार ना होता।"
Image credits: Facebook
Hindi
गिन्नी चतरथ के पिता ने पूछा था यह सवाल
कपिल ने बताया, "उस वक्त मैं टीवी से अच्छी कमाई कर रहा था। लेकिन उन्हें यकीन नहीं था। उन्होंने पूछा कि क्या मैं हर दिन 5 हजार से 10 हजार रुपए कमाने में सक्षम हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
कपिल का जवाब सुन चौंके थे गिन्नी के पिता
कपिल कहते हैं, "मैंने कहा कि उससे ज्यादा कमाता हूं तो वे हैरान थे। उन्होंने पूछा कि इतने पैसे मिलते हैं?" कपिल के मुताबिक़, उस वक्त लोग कॉमेडी को प्रॉपर प्रोफेशन नहीं मानते थे।