Hindi

YRKKH Maha Twist: अभिमन्यु के बाद शो में होगी एक और मौत

Hindi

शो में आने वाला है लीप

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक बड़ा लीप लेने वाला है। इसके बाद अभिमन्यु-अक्षरा की कहानी खत्म हो जाएगी। लीप के बाद अक्षरा और अभिनव की बेटी अभिरा अब कहानी को आगे बढ़ाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा को पता चली सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभि-अक्षु शादी की रोकने के लिए मंजिरी, अभि को धोखाधड़ी के केस में फंसा देगी। वहीं अक्षरा को सच्चाई का पता चल जाएगा और वो परेशान हो जाएगी

Image credits: Social Media
Hindi

मंजिरी से रिश्ते तोड़ देगा अभिमन्यु

फिर अभिमन्यु को सच्चाई का पता चलेगा और वो मंजिरी से सारे रिश्ते तोड़ देगा। वहीं इससे पहले एक प्रोमो में दिखाया गया था कि अभिमन्यु और अबीर का कार एक्सीडेंट हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

YRKKH में होगी एक और मौत

इस तरह उनकी मौत हो सकती है। इस तरह शो से उनका रोल खत्म हो जाएगा। जहां हर्षद उर्फ ​​अभिमन्यु के बाहर होने की खबरें आ रही हैं, वहीं कहा जा रहा है कि शो में एक और मौत होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही की भी शो में मौत हो जाएगी। सूत्र का कहना है कि करिश्मा की मौत का सीक्वेंस एक या दो दिन में शूट किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स का है यह प्लान

लोगों का कहना है कि जब यह सीक्वेंस प्रसारित होगा तब दर्शक अपनी टीवी स्क्रीन को छोड़ नहीं पाएंगे। हालांकि, करिश्मा के शो से बाहर होने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

करिश्मा ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना खास होगा कि मेकर्स शो की कहानी को आगे कैसे बढ़ाएंगे। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नई पीढ़ी की कहानी 6 नवंबर से शुरू होगी।

Image credits: Social Media

कौन है बिग बॉस 17 की यह कंटेस्टेंट, जो कभी अजय देवगन की हीरोइन थी

Bigg Boss 17 TWIST: क्यों पत्नी अंकिता लोखंडे पर भड़के विक्की जैन?

परिणीति की डुप्लीकेट कहे जाने पर मन्नारा ने खोया आपा, फेंका सामान

Bigg Boss 17: इसने मचाया घर में कोहराम, हेकड़ी निकालने आ रहे सलमान खान