Hindi

Bigg Boss 17 TWIST: क्यों पत्नी अंकिता लोखंडे पर भड़के विक्की जैन

Hindi

विक्की-अंकिता की हुई लड़ाई

बिग बॉस 17 का हर गुजरता एपिसोड काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शुरुआत में मन्नारा चोपड़ा-खानजादी की लड़ाई से हुई इसी बीच अंकिता-विक्की के बीच एक और बड़ा विवाद हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला

दरअसल विक्की जैन घर में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के करीबी हैं। ऐसे में हाल ही में अंकिता की अभिषेक से लड़ाई हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की हुए नाराज

हुआ ये कि विक्की, अभिषेक और ईशा के साथ बैठे थे और उनसे बातें कर रहे थे। तभी, अंकिता ने ऐसा चेहरा बनाया था, जिससे विक्की नाराज हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने कही अंकिता से यह बात

विक्की अंकिता को बैठाते हैं और उनसे उनके व्यवहार के बारे में पूछते हैं। उन्होंने अंकिता से कहा कि उन्हें मुंह नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे उनके रिश्ते पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने अंकिता को सुनाई खरी खोटी

फिर विक्की ने उनसे कहा, 'ये बहुत घटिया है। जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, मन की शांति तो दे दो। ची, मुझे शर्म आती है। यह तुम्हारा सबसे बुरा पक्ष है, जो मैंने कभी नहीं देखा।'

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता हुईं इमोशनल

इसके बाद विक्की गुस्से में वहां से चले जाते हैं, जबकि अंकिता उनसे बात करने के लिए बुलाती रह जाती हैं। फिर अंकिता अपनी मां को याद करके रोने लगीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि अंकिता अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में अपने रिश्ते को कैसे बचाएंगे।

Image credits: Social Media

परिणीति की डुप्लीकेट कहे जाने पर मन्नारा ने खोया आपा, फेंका सामान

Bigg Boss 17: इसने मचाया घर में कोहराम, हेकड़ी निकालने आ रहे सलमान खान

GHKKPM के 4 Twists: वापस लौटा सवि का पुराना आशिक!

जानिए बिग बॉस 17 में क्यों फूटफूट कर रोने लगीं प्रियंका चोपड़ा की बहन