Hindi

परिणीति की डुप्लीकेट कहे जाने पर मन्नारा ने खोया आपा, फेंका सामान

Hindi

'बिग बॉस 17' का ड्रामा

'बिग बॉस 17' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में हर रोज किसी न किसी की लड़ाई हो रही है। ऐसे में हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा और अभिषेक की बहस हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा-अभिषेक की हुई लड़ाई

इस बहस में अभिषेक ने मन्नारा को कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद मन्नारा को गुस्सा आ गया। दरअस एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मन्नारा और अभिषेक की लड़ाई हो रही होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिषेक ने कही यह बात

अभिषेक, मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति कह देते हैं, जिसके बाद मन्नारा का पारा हाई हो जाता है। मन्नारा, अभिषेक पर पलटवार करते हुए कहती हैं कि मैं डुप्लीकेट तो नहीं हूं तुम्हारी तरह।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा को आया गुस्सा

मन्नारा आगे कहती हैं कि मेरी फैमिली को इन्वॉल्व करके फुटेज ले रहा है। इसके बाद मन्नारा कहती हैं कि डुप्लीकेट नहीं मेरी बहन है लेकिन इसके बाद भी अभिषेक चिल्ला-चिल्लाकर यही कहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

ऐसे में वो कहने लगती हैं कि ये मेरी फैमिली को बीच में ला रहा है। फिर सभी लोग मन्नारा को शांत कराते हैं, लेकिन मन्नारा अपना आपा खो देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा ने अभिषेक पर फेंकी यह चीज

फिर मन्नारा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसके बाद मन्नारा अभिषेक के ऊपर सोफे का कुशन फेंक देती हैं, जिसके बाद अभिषेक चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगते हैं मन्नारा ने मुझे मारा।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भी हो चुकी है मन्नारा की लड़ाई

आपको बता दें इससे पहले मन्नारा की अंकिता लोखंडे से लड़ाई हो गई थी। ऐसे में वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं और घर छोड़कर जाने की बात कर रही थीं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17: इसने मचाया घर में कोहराम, हेकड़ी निकालने आ रहे सलमान खान

GHKKPM के 4 Twists: वापस लौटा सवि का पुराना आशिक!

जानिए बिग बॉस 17 में क्यों फूटफूट कर रोने लगीं प्रियंका चोपड़ा की बहन

मंजिरी ने रखी अक्षरा के सामने यह शर्त, YRKKH में आगे आएगा यह ट्विस्ट