Hindi

मंजिरी ने रखी अक्षरा के सामने यह शर्त, YRKKH में आगे आएगा यह ट्विस्ट

Hindi

अभिमन्यु और अक्षरा करेंगे शादी

YRKKH में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा शादी करने के लिए कोर्ट जाते हैं, लेकिन फिर भी वो शादी नहीं कर पाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुआ अभि

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में पुलिस अभिमन्यु को गिरफ्तार करने जाएगी। पुलिस वाले बताएंगे कि अभिमन्यु ने मंजिरी के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा को आया गुस्सा

अक्षरा, अभिमन्यु का बचाव करने की कोशिश करेगी। वहीं यह सुनकर अभिमन्यु भी चौंक जाएगा। इसके बाद अक्षरा शिकायत दर्ज कराने के लिए पार्थ पर भिड़ेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पार्थ पर भड़की अक्षरा

अक्षरा उससे कहेगी कि अभिमन्यु ऐसा कभी नहीं कर सकता और इसलिए उससे शिकायत वापस लेने के लिए कहेगी। पार्थ ऐसा करने से इंकार कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर करेगा अक्षु से सवाल

दूसरी ओर अबीर, अक्षरा से सवाल करेगा कि अभिमन्यु ने उससे शादी क्यों नहीं की। फिर आरोही-अक्षरा, अबीर को समझाने की कोशिश करेंगी और उसे कहेंगी कि यह शादी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा ने सुनाई मंजिरी को खरी खोटी

फिर शेफाली अक्षरा को बताएगी कि अभिमन्यु की गिरफ्तारी के पीछे मंजिरी का हाथ है। अभिमन्यु को गिरफ्तार कराने के लिए अक्षरा, मंजिरी पर भिड़ेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा लेगी यह फैसला

मंजिरी, अक्षरा को बताएगी कि उसने अपनी शादी रोकने के लिए उसे गिरफ्तार किया है। अक्षरा चौंक जाएगी और अभिमन्यु को जमानत दिलाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजिरी रखी यह शर्त

फिर मंजिरी, अक्षरा से कहेगी कि वो ये केस वापस ले लेगी और अक्षरा और अभिनव के बच्चे को भी स्वीकार कर लेगी। हालांकि, मंजिरी उसके सामने एक शर्त रखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि मंजिरी, अक्षरा के सामने कैसी शर्त रखती है। वहीं अक्षरा इसे स्वीकार करेगी या नहीं यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

समर के कातिल को सजा दिलाने के लिए Anupamaa ने बनाया यह मास्टर प्लान

देश का सबसे महंगा TV शो, जिसका बजट जवान-Tiger 3 से भी ज्यादा

GHKKPM का धमाकेदार Spoiler: शो में हुई इसकी मौत

YRKKH में अभिमन्यु गया सलाखों के पीछे, जानिए कौन बना शो का नया विलेन?