Hindi

YRKKH में अभिमन्यु गया सलाखों के पीछे, जानिए कौन बना शो का नया विलेन?

Hindi

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चल रहा ड्रामा

YRKKH में लीप आने वाला है। इससे पहले शो में काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मंजरी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी नहीं होने देना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु और अक्षरा करने जा रहे कोर्ट मैरिज

अब दिखाया जाएगा कि अभि-अक्षु कोर्ट में शादी करने जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मंजरी पूजा करते हुए कहेगी कि मेरा बेटा अक्षरा से शादी करने की गलती करने जा रहा है, मैं तुझे रोक ही सकती हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु-अक्षरा हुए हैरान

इतनी ही देर में कोर्ट में पुलिस आ जाएगी और कहेगी कि अभिमन्यु पर फ्रॉड का आरोप लगा है। इस वजह से हम आपको गिरफ्तार करने आए हैं। यह सुनकर अभिमन्यु-अक्षरा हैरान हो जाएंगे

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी ने बनाया प्लान

दरअसल मंजरी, अभिमन्यु के नाम पर 15 करोड़ रुपए का चेक साइन करगी और फिर पार्थ की मदद से इस चेक का इस्तेमाल कर अभिमन्यु के खिलाफ फ्रॉड का केस बनवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी क प्लान हुआ सक्सेसफुल

इसके बाद मंजरी की वजह से अभिमन्यु सलाखों के पीछे चला जाएगा। मंजरी, अक्षरा और अभिमन्यु की कहानी की विलेन हो जाएगी और उनको अलग करने में सफल हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु को नहीं होगा शक

हालांकि अभिमन्यु को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि उसकी मां उसकी शादी तोड़ना चाहती है और इस शादी को तोड़ने के लिए इतनी गंदी चाल तक चल सकती है।

Image credits: Social Media

रामानंद सागर को कितने का पड़ा था 'रावण', कितनी थी बाकी स्टार्स की फीस?

राम के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 8 एक्टर, ये सबसे चौंकाने वाला नाम

दशहरा पर घायल हुए रामायण के राम अरुण गोविल, शूटिंग सेट पर हुआ हादसा

Jhalak Dikhhla Jaa 11: शो जज करने इतनी मोटी फीस वसूल रहीं मलाइका-फराह