दशहरा पर घायल हुए रामायण के राम अरुण गोविल, शूटिंग सेट पर हुआ हादसा
TV Oct 24 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरुण को लगी चोट
'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अरुण को फिल्म 'नोटिस' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण की हालत है स्थिर
खास बात तो यह है कि अरुण ने चोट लगे हुए दर्द में ही फिल्म की शूटिंग पूरी की। अरुण को यह चोट फिल्म के आखिरी शेड्यूल में लगी। हालांकि अब अरुण ठीक हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण को ऐसे लगी चोट
'नोटिस' के प्रोड्यूसर और एक्टर आदित्य प्रताप रघुवंशी ने बताया कि एक अहम सीन की शूटिंग के दौरान उनकी और जीप की टक्कर हो गई, जिससे उनकी कोहनी में चोट लग गई।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण ने किया पूरा शूट
इस हादसे के बाद वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए और टीम अरुण गोविल की मदद को दौड़ी, लेकिन अरुण गोविल ने चोट लगने के बावजूद भी शूटिंग जारी रखी।
Image credits: Social Media
Hindi
फैंस कर रहे फिल्म की रिलीज का इंतजार
'नोटिस' में अरुण गोविल के साथ दीपिका चिखलिया नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। इस वजह से लोग उन्हें एक बार फिर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2024 में रिलीज होगी 'नोटिस'
'नोटिस' को प्रदीप गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। आपको बता दें इस फिल्म से पहले अरुण गोविल इस साल 'ओएमजी 2' में नजर आए थे।