Author: Anshika Shukla Image Credits:Social; Media
Hindi
कौन होस्ट करेगा शो
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' 11 नवंबर से ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में इस शो के जज से लेकर होस्ट तक का भी खुलासा हो गया है।
Image credits: Social; Media
Hindi
'झलक दिखला जा सीजन 11' की फीस
वहीं 'झलक दिखला जा सीजन 11' के जजेस कितनी फीस वसूल रहे हैं, इस बारे में भी पता चल गया है। इन आंकड़ों को सुनने के बाद लोग चौंक गए हैं।
Image credits: Social; Media
Hindi
ये होंगे शो के जज और होस्ट
'झलक दिखला जा सीजन 11' को मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज करेंगे। वहीं इसे ऋत्विक धनजानी और गौहर खान मिलकर होस्ट करेंगे।
Image credits: Social; Media
Hindi
मलाइका अरोड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा इस शो के एक एपिसोड के 15 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। यह शो 3 महीने तक चलेगा, ऐसे में उन्हें इस शो के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए मिलेंगे।
Image credits: Social; Media
Hindi
अरशद वारसी
रिपोर्ट्स के अनुसार अरशद वारसी एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपए ले रहे हैं। ऐसे में वो पूरे सीजन में 1 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे।
Image credits: Social; Media
Hindi
फराह खान
वहीं फराह खान को एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में पूरे सीजन से वह 60 लाख रुपए ही कमा पाएंगी।
Image credits: Social; Media
Hindi
12 कंटेस्टेंट्स शो में लेंगे हिस्सा
'झलक दिखला जा सीजन 11' में कुल 12 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें तनीषा मुखर्जी से लेकर शोएब इब्राहिम तक नजर आएंगे।