Jhalak Dikhhla Jaa 11: शो जज करने इतनी मोटी फीस वसूल रहीं मलाइका-फराह
Hindi

Jhalak Dikhhla Jaa 11: शो जज करने इतनी मोटी फीस वसूल रहीं मलाइका-फराह

कौन होस्ट करेगा शो
Hindi

कौन होस्ट करेगा शो

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' 11 नवंबर से ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में इस शो के जज से लेकर होस्ट तक का भी खुलासा हो गया है।

Image credits: Social; Media
'झलक दिखला जा सीजन 11' की फीस
Hindi

'झलक दिखला जा सीजन 11' की फीस

वहीं 'झलक दिखला जा सीजन 11' के जजेस कितनी फीस वसूल रहे हैं, इस बारे में भी पता चल गया है। इन आंकड़ों को सुनने के बाद लोग चौंक गए हैं।

Image credits: Social; Media
ये होंगे शो के जज और होस्ट
Hindi

ये होंगे शो के जज और होस्ट

'झलक दिखला जा सीजन 11' को मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज करेंगे। वहीं इसे ऋत्विक धनजानी और गौहर खान मिलकर होस्ट करेंगे।

Image credits: Social; Media
Hindi

मलाइका अरोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा इस शो के एक एपिसोड के 15 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। यह शो 3 महीने तक चलेगा, ऐसे में उन्हें इस शो के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए मिलेंगे।

Image credits: Social; Media
Hindi

अरशद वारसी

रिपोर्ट्स के अनुसार अरशद वारसी एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपए ले रहे हैं। ऐसे में वो पूरे सीजन में 1 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे।

Image credits: Social; Media
Hindi

फराह खान

वहीं फराह खान को एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में पूरे सीजन से वह 60 लाख रुपए ही कमा पाएंगी।

Image credits: Social; Media
Hindi

12 कंटेस्टेंट्स शो में लेंगे हिस्सा

'झलक दिखला जा सीजन 11' में कुल 12 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें तनीषा मुखर्जी से लेकर शोएब इब्राहिम तक नजर आएंगे।

Image credits: Social; Media

Anupamaa के 4 Maha Twist: क्या अनु हो जाएगी विधवा?

Bigg Boss 17 वीक 1 रिपोर्ट कार्ड, जानिए कौन हैं शो में सबसे आगे

यह है YRKKH की नई स्टार कास्ट, लीप के बाद यह एक्टर्स संभालेंगे शो

BIGG BOSS 17: क्यों झल्ला पड़े अंकिता लोखंडे के पति, बिगड़ा मूड