रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को आज भी लोग नहीं भूले हैं। वे श्रीराम के कैरेक्टर के लिए आदर्श बने हुए हैं।
टीवी क्वीन एकता कपूर के पापा जितेंद्र ने साल 1997 में रिलीज हुई 'लव कुश' फिल्म में श्रीराम का कैरेक्टर निभाया था । सीता का किरदार जयाप्रदा ने निभाया था।
टीवी के पर्दे पर साल 2008 में प्रभु राम के चरित्र को गुरमीत चौधरी ने निभाया था । उन्हें भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था ।
'महाभारत' में भगवान कृष्ण का कैरेक्टर निभाने वाले नितीश भारद्वाज साल 2002 में श्रीराम के चरित्र में दिखाए दिए थे। हालांकि लोग उन्हें श्रीकृष्ण के रूप में ही पसंद करते हैं।
साल 2015 में 'रामायण' सीरियल में भगवान राम के कैरेक्टर को गगन मलिक ने निभाया था। इससे पहले वे श्री सिद्धार्थ गौतम में भगवान बुद्ध की भूमिका के लिए अवार्ड जीत चुके थे।
साल 2016 में 'सिया के राम' में आशीष शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्म का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद आशीष पॉप्युलर हो गए थे।
साल 2019 में सीरियल 'राम सिया के लव कुश' में हिमांशु सोनी ने श्रीराम का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें कई प्रोजक्ट का ऑफर मिला था ।
साउथ सुपरस्टार और बाहुबली एक्टर प्रभास आदिपुरुष में श्रीराम का चरित्र निभा चुके हैं। भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई हैं। लेकिन प्रभास को राम के कैरेक्टर में बहुत पसंद किया गया है।