राम के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 8 एक्टर, ये सबसे चौंकाने वाला नाम
TV Oct 24 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Arun Govil
रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को आज भी लोग नहीं भूले हैं। वे श्रीराम के कैरेक्टर के लिए आदर्श बने हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
Jitendra
टीवी क्वीन एकता कपूर के पापा जितेंद्र ने साल 1997 में रिलीज हुई 'लव कुश' फिल्म में श्रीराम का कैरेक्टर निभाया था । सीता का किरदार जयाप्रदा ने निभाया था।
Image credits: social media
Hindi
Gurmeet Chaudhary
टीवी के पर्दे पर साल 2008 में प्रभु राम के चरित्र को गुरमीत चौधरी ने निभाया था । उन्हें भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था ।
Image credits: social media
Hindi
Nitish Bhardwaj
'महाभारत' में भगवान कृष्ण का कैरेक्टर निभाने वाले नितीश भारद्वाज साल 2002 में श्रीराम के चरित्र में दिखाए दिए थे। हालांकि लोग उन्हें श्रीकृष्ण के रूप में ही पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Gagan Malik
साल 2015 में 'रामायण' सीरियल में भगवान राम के कैरेक्टर को गगन मलिक ने निभाया था। इससे पहले वे श्री सिद्धार्थ गौतम में भगवान बुद्ध की भूमिका के लिए अवार्ड जीत चुके थे।
Image credits: social media
Hindi
Aashish sharma
साल 2016 में 'सिया के राम' में आशीष शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्म का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद आशीष पॉप्युलर हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
हिमांशु सोनी
साल 2019 में सीरियल 'राम सिया के लव कुश' में हिमांशु सोनी ने श्रीराम का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें कई प्रोजक्ट का ऑफर मिला था ।
Image credits: social media
Hindi
Prabhas
साउथ सुपरस्टार और बाहुबली एक्टर प्रभास आदिपुरुष में श्रीराम का चरित्र निभा चुके हैं। भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई हैं। लेकिन प्रभास को राम के कैरेक्टर में बहुत पसंद किया गया है।