Hindi

रामानंद सागर को कितने का पड़ा था 'रावण', कितनी थी बाकी स्टार्स की फीस?

Hindi

आज भी पॉपुलर 80s का 'रामायण'

1987 का टीवी शो 'रामायण' आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस सीरियल के एक-एक किरदार को लोग असल मानने लगे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

9 लाख रुपए थी 'रामायण' के प्रति एपिसोड की लागत

80 के दशक में 'रामायण' के हर एपिसोड का निर्माण लगभग 9 लाख रुपए में हुआ था। जबकि इसका रेवेन्यू लगभग 40 लाख रुपए प्रति एपिसोड था।

Image credits: Facebook
Hindi

राम बनने के लिए अरुण गोविल की फीस

रिपोर्ट की मानें तो 'रामायण' में भगवान राम का रोल करने के लिए अरुण गोविल को पूरे शो के लिए 40 लाख रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook
Hindi

दूसरे हाईएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर दारा सिंह थे

'रामायण' हनुमान का रोल दारा सिंह ने किया था और रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार के लिए पूरे शो के उन्होंने 35 लाख रुपए लिए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'रामायण' के रावण को इतनी फीस मिली थी

अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर के 'रामायण' में रावण का रोल किया था। इस किरदार के लिए पूरे शो की उनकी फीस 30 लाख रुपए थी।

Image credits: Facebook
Hindi

दीपिका चिखलिया की फीस इतनी थी

'रामायण' में माता सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने किया था। बताया जाता है कि इस किरदार को निभाने के लिए उनकी फीस करीब 20 लाख रुपए थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी थी सुनील लहरी की फीस?

सुनील लहरी ने 'रामायण' के लिए 15-18 लाख रुपए लिए थे। उन्होंने इस माइथोलॉजिकल शो में लक्ष्मण का किरदार निभाया था।

Image credits: Facebook

राम के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 8 एक्टर, ये सबसे चौंकाने वाला नाम

दशहरा पर घायल हुए रामायण के राम अरुण गोविल, शूटिंग सेट पर हुआ हादसा

Jhalak Dikhhla Jaa 11: शो जज करने इतनी मोटी फीस वसूल रहीं मलाइका-फराह

Anupamaa के 4 Maha Twist: क्या अनु हो जाएगी विधवा?