Hindi

GHKKPM का धमाकेदार Spoiler: शो में हुई इसकी मौत

Hindi

सवि-ईशान को हो रहा प्यार का अहसास

'गुम है किसी के प्यार में' इस समय खूब ड्रामा चल रहा है। अभी शो में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। वहीं ये सब सुरेखा और यशवंत पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

हरिणी ने खोया अपना आपा

अब शो में दिखाया जाएगा कि किरण, हरिणी के कैरेक्टर पर उंगली उठाएगा और यह सुनने के बाद हरिणी अपना आपा खो देगी और उसे थप्पड़ मार देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हरिणी हुई शॉक

इसके बाद किरण को डाउट होगा कि हिरनी के पेट में सचमुच बच्चा है या नहीं। यह सुनकर हरिणी शॉक हो जाएगी और उसे चेतावनी देगी कि वो उसके बच्चे के बारे में कुछ भी बुरा न कहे।

Image credits: Social Media
Hindi

हरिणी को जमकर मारेगा किरण

उसके बाद किरण कुछ नहीं सुनता है और उसे धक्का मार कर गिरा देता है। फिर वो हरिणी के पेट पर मारता है, जिसके कारण वह दर्द से चिल्लाने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि सिखाएगी किरण को सबक

फिर हरिणी, सवि को फोन करती है और बताती है कि किरण ने उस पर बुरी तरह हमला किया है और उसका खून बह रहा है। सवि कहती है कि वह किरण को सबक सिखाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि ने किया हिरनी को एडमिट

फिर सवि हरिनी के घर पहुंच जाती है, वहां वो खून से लतपत होती है। वे हरिनी को अस्पताल लेकर जाती है। इसी बीच सवि का फोन हरिणी के घर पर गिर जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिरनी का हुआ मिसकैरेज

इसके बाद डॉक्टर, हरिनी को बताती है कि उसने अपना बच्चा खो दिया है और ये सुनकर वो टूट जाती है। फिर सवि, किरण की पिटाई करेगी और उसके खिलाफ केस करती है।

Image credits: Social Media

YRKKH में अभिमन्यु गया सलाखों के पीछे, जानिए कौन बना शो का नया विलेन?

रामानंद सागर को कितने का पड़ा था 'रावण', कितनी थी बाकी स्टार्स की फीस?

राम के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 8 एक्टर, ये सबसे चौंकाने वाला नाम

दशहरा पर घायल हुए रामायण के राम अरुण गोविल, शूटिंग सेट पर हुआ हादसा