Hindi

समर के कातिल को सजा दिलाने के लिए Anupamaa ने बनाया यह मास्टर प्लान

Hindi

'अनुपमा' दिलाएगी अपने बेटे के कातिल को सजा

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर के निधन के बाद अनुपमा की जिंदगी उलट-पुलट हो गई। वहीं वो अपने बेटे के कातिल को सजा दिलाने में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज को पता चलेगा कि वो सोनू के खिलाफ केस हार गए हैं और वो अब आजाद हो गया है। फिर अनुपमा ने हाई कोर्ट जाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को आया गुस्सा

वहीं वनराज को जब यह पता चलेगा, तो उसे गुस्सा आ जाएगा। फिर अनु उसे शांत रहने के लिए कहेगी, क्योंकि वो हाइ कोर्ट जाने के फैसले के बारे में सुनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी का हुआ बुरा हाल

फिर सुरेश और सोनू शाह हाउस जाएंगे और अपनी जीत की मिठाइयां बांटेंगे। वहीं डिंपी टूट जाएगी और अनुपमा से इस केस को बंद करने के लिए कहेगी, क्योंकि उनका परिवार टूट रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने किया यह खास काम

वो उसे बताएगी कि तोशु और किंजल यूके में शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं। दूसरी ओर, मालती देवी चौंक जाएंगी, क्योंकि उन्हें पता चलेगा कि अनुज ने कपाड़िया घर अनुपमा के नाम कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने बनाया यह प्लान

बाद में, अनुपमा उसी होटल में सोनू से मिलती हुई दिखाई देगी, जिसने समर को मार डाला था। वह उससे सच उगलवाएगी और उसका कबूलनामा दर्ज करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

फिर सोनू अपना गुनाह कबूलेगा। अब आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सोनू अनुपमा के जाल में फंस जाएगा, लेकिन देखना खास होगा कि क्या इस बयान को अनुपमा अपने कैमरे में कैद कर पाएगी?

Image credits: Social Media

देश का सबसे महंगा TV शो, जिसका बजट जवान-Tiger 3 से भी ज्यादा

GHKKPM का धमाकेदार Spoiler: शो में हुई इसकी मौत

YRKKH में अभिमन्यु गया सलाखों के पीछे, जानिए कौन बना शो का नया विलेन?

रामानंद सागर को कितने का पड़ा था 'रावण', कितनी थी बाकी स्टार्स की फीस?