Hindi

GHKKPM के 4 Twists: वापस लौटा सवि का पुराना आशिक!

Hindi

ईशान कर रहा सवि की मदद

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का गुरु बनकर उसकी पढ़ाई में मदद कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को होगा सवि पर शक

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि डांडिया नाईट में जाएगी। हालांकि, वो वहां से थोड़ी देर में गायब हो जाएगी। इसके बाद ईशान को लगेगा कि सवि और बाजीराव का कुछ चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बाजीराव ने किया किरण को गिरफ्तार

हालांकि, सवि अपनी बहन को बचाने जाएगी, क्योंकि उसका पति किरण उसे खूब पीटेगा। इसके बाद बाजीराव, किरण को गिरफ्तार कर लेगा और जेल में उसे खूब पीटेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

हिरणी ने उठाया यह कदम

फिर बाजिराव, किरण के मां-बाप को उसकी हरकत के बारे में बताएगा, जिससे वो लोग किरण का साथ छोड़ देंगे। वहीं दूसरी तरफ हरिणी सुसाइड करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि नहीं दे पाएगी एग्जाम

सवि को पता चलेगा कि हारिणी गायब हो गई है। ऐसे में सवि, उसे बचाने जाएगी। सवि की वजह से ईशान परेशान हो जाएगा, क्योंकि हरिणी की वजह से सवि अपना एग्जाम नहीं दे पाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान मांगेगा सवि से माफी

इस वजह से ईशान, सवि से गुस्सा हो जाएगा। फिर जल्द ही ईशान को सच पता चलेगा और वो सवि से माफी मांगेगा। वहीं सवि का एक पुराना आशिक अचानक घर पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

उसके साथ-साथ भवानी भी पुणे पहुंच जाएगी और वो फिर से सवि की शादी करने के लिए उसे परेशान करेगी। अब देखना खास होगा कि सवि इससे कैसे निपटेगी।

Image credits: Social Media

जानिए बिग बॉस 17 में क्यों फूटफूट कर रोने लगीं प्रियंका चोपड़ा की बहन

मंजिरी ने रखी अक्षरा के सामने यह शर्त, YRKKH में आगे आएगा यह ट्विस्ट

समर के कातिल को सजा दिलाने के लिए Anupamaa ने बनाया यह मास्टर प्लान

देश का सबसे महंगा TV शो, जिसका बजट जवान-Tiger 3 से भी ज्यादा