Hindi

जानिए बिग बॉस 17 में क्यों फूटफूट कर रोने लगीं प्रियंका चोपड़ा की बहन

Hindi

मन्नारा हुईं परेशान

बिग बॉस का 17 में प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा इस वक्त काफी परेशान हो गईं हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें जमकर रोते हुए देखा गया।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा की अंकिता से हुई बहस

इस दौरान मन्नारा शो छोड़ने की बात भी कहती हुई नजर आईं। दूसरी ओर अंकिता की मन्नारा से काफी बहस हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मन्नारा और फिरोजा खान उर्फ खानजादी, रिंकू धवन के साथ बैठकर बात कर रही होती हैं। अचानक दोनों के बीच बहस होने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा की हुई खानजादी से बहस

मन्नारा कहती हैं कि मुझे वाइब नहीं आ रही है। बेड के अपोजिट जो होता है, छोड़ती नहीं है।' ये सुनकर खानजादी भड़ते हुए मन्नारा से कहती हैं, 'अपने आप को देखो और अपने शब्दों को देखो।'

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा हुई इमोशनल

इसके बाद मन्नारा फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि उन्हें अब बिग बॉस के घर में नहीं रहना बाहर जाना है। इतने में बीच में अंकिता आ जाती हैं और उनकी भी मन्नारा से बहस हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नारा ने अंकिता को सुनाई खरी खोटी

इस दौरान अंकिता, मन्नारा और खानजादी को बच्ची कह देती हैं। फिर मन्नारा भी अंकिता को करारा जवाब देते हुए कहती हैं, 'बेटी भी बना लो। फिर असिस्टेंट बनाकर बाल्टी भी उठवाना उससे।'

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

ऐसे में दोनों की कैट फाइट शुरू हो जाती है। अब देखना खास होगा कि मन्नारा और अंकिता इस सिचुएशन को कैसे संभालती हैं।

Image credits: Social Media

मंजिरी ने रखी अक्षरा के सामने यह शर्त, YRKKH में आगे आएगा यह ट्विस्ट

समर के कातिल को सजा दिलाने के लिए Anupamaa ने बनाया यह मास्टर प्लान

देश का सबसे महंगा TV शो, जिसका बजट जवान-Tiger 3 से भी ज्यादा

GHKKPM का धमाकेदार Spoiler: शो में हुई इसकी मौत