Anupamaa Maha Twist: मालती देवी ने चली अनु के खिलाफ यह चाल
TV Oct 28 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में आए काफी ट्विस्ट
'अनुपमा' में इस समय काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर की मोत के बाद अनुपमा उसके हत्यारे को सजा दिलाने में लगी हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
समर को मिला न्याय
अब शो में दिखाया जाएगा कि सारी समस्याओं का सामना करने के बाद, अनुपमा समर की हत्या के लिए सोनू को सलाखों के पीछे डालने में कामयाब हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी कर रही कड़ी मेहनत
हालांकि इसके बाद अनुपमा के पास बड़ी समस्या आने वाली है। दरअसल मालती देवी, अनुज की मां है और वो कपाड़िया परिवार में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी चाहती है अनु की जगह लेना
इस बीच वो अनुपमा से असुरक्षित महसूस करने लगती है और इस वजह से उससे नफरत करने लगी है। मालती देवी चाहती है कि अनु, अनुज को छोड़ दे। वो कपाड़िया परिवार में अनुपमा की जगह चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी ने बनाया यह प्लान
वहीं मालती देवी ने अनुपमा को अनुज की लाइफ से बाहर निकालने का प्लान भी बना लिया है। वो अनुज के कान भरेगी और उसे विश्वास दिलाएगी कि अनु को केवल शाह परिवार की चिंता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी चलेगी विक्टिम कार्ड
मालती देवी कहती है कि जब भी शाह परिवार को अनु की जरूरत होगी, तो वो अनुज को छोड़ देगी। मालती देवी धीरे-धीरे विक्टिम कार्ड खेलकर अनुज को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को भी जमकर भड़काएगी मालती देवी
मालती देवी, अनुज को एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि अनु को उसके प्यार की परवाह नहीं है। वो छोटी अनु को भी अपने पक्ष में कर लेगी और उसे महसूस कराएगी कि उसे कोई परवाह नहीं है।