'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का गुरू बन गया है और उसकी पढ़ाई में मदद कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूर्वा की होगी शादी
अब दिखाया जाएगा कि ईशान की दादी दूर्वा की शादी करवाने का फैसला करेंगी। ऐसे में वो अपने परिवार की पसंद के लड़के से शादी करने के लिए तैयार हो जैएगी, क्योंकि वो पढ़ाई छोड़ना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूर्वा ने किया शादी के लिए हां
फिर दूर्वा को देखने समर्थ और उसका परिवार आएगा पर ईशान या किसी को भी यह नहीं पता है कि वो धोखेबाज लड़का है। इसके बाद दूर्वा बिना सोचे समझे उसे हां कर देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि नहीं होने देगी शादी
वहीं समर्थ, दूर्वा को झूठे वादे करके फंसाने की कोशिश करेगा। इसके बाद जब यह बात जब सवि को पता चलेगी तो वो शॉक हो जाएगी और इस शादी को रोकने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि चलेगी यह चाल
फिर सवि, समर्थ का असली चेहरा सबके सामने लाने के लिए उसे फंसाएगी। भोसले उसकी हकीकत पता चल जाएगी और वो इस रिश्ते को तोड़ देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान की हो जाएगी सगाई
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सवी-ईशान जल्द ही सगाई कर लेंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि इस सगाई को सवि बीच में ही तोड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
इसके बाद आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है। अब देखना खास होगा कि ईशान और सवि की लव स्टोरी को मेकर्स आगे कैसे बढ़ाएंगे।