Hindi

GHKKPM Maha TWIST: ऐसे होगी सवि-ईशान की सगाई!

Hindi

ईशान कर रहा सवि की मदद

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का गुरू बन गया है और उसकी पढ़ाई में मदद कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

दूर्वा की होगी शादी

अब दिखाया जाएगा कि ईशान की दादी दूर्वा की शादी करवाने का फैसला करेंगी। ऐसे में वो अपने परिवार की पसंद के लड़के से शादी करने के लिए तैयार हो जैएगी, क्योंकि वो पढ़ाई छोड़ना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

दूर्वा ने किया शादी के लिए हां

फिर दूर्वा को देखने समर्थ और उसका परिवार आएगा पर ईशान या किसी को भी यह नहीं पता है कि वो धोखेबाज लड़का है। इसके बाद दूर्वा बिना सोचे समझे उसे हां कर देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि नहीं होने देगी शादी

वहीं समर्थ, दूर्वा को झूठे वादे करके फंसाने की कोशिश करेगा। इसके बाद जब यह बात जब सवि को पता चलेगी तो वो शॉक हो जाएगी और इस शादी को रोकने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि चलेगी यह चाल

फिर सवि, समर्थ का असली चेहरा सबके सामने लाने के लिए उसे फंसाएगी। भोसले उसकी हकीकत पता चल जाएगी और वो इस रिश्ते को तोड़ देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि-ईशान की हो जाएगी सगाई

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सवी-ईशान जल्द ही सगाई कर लेंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि इस सगाई को सवि बीच में ही तोड़ देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

इसके बाद आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है। अब देखना खास होगा कि ईशान और सवि की लव स्टोरी को मेकर्स आगे कैसे बढ़ाएंगे।

Image credits: Social Media

सुगंधा मिश्रा की गोदभराई, होने वाले मम्मी-पापा में हुआ तगड़ा मुकाबला

जानिए भारत के 10 सबसे लंबे चलने वाले TV रियलिटी शो के बारे में

Bigg Boss 17 : ये कंटस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बाहर, कंफर्म हुआ नाम

कपिल शर्मा पर नहीं था गिन्नी के पिता को भरोसा! शादी से पहले पूछा था यह