TV

GHKKPM Shocking Twist: ईशान-सवि के बीच हुई तीसरे की एंट्री

Image credits: Social Media

सवि-ईशान की हुई लड़ाई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिलचस्प मोड़ आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि, ईशान से परेशान हो जाती है, क्योंकि वो फिर से सवि को जज करके गलत समझता है।

Image credits: Social Media

ईशान, सवि से कहेगा यह बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि से माफी मांगेगा और सब कुछ भुलाकर नई शुरुआत करने के लिए कहेगा। ऐसे में दोनों के बीच नोक झोक शुरू हो जाएगी।

Image credits: Social Media

मुश्किल में पड़ी सवि

फिर सवि वहां से चली जाएगी। वहीं उसके बाद सवि मुश्किल में पड़ जाएगी। वहीं ईशान भी सवि को खोजने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा।

Image credits: Social Media

ईशान को होगा प्यार का एहसास?

सवि की जान बचाने के लिए ईशान गुंडों से भी लड़ाई करेगा। ये सब देखने के बाद सवि को ये एहसास होगा कि ईशान उससे कितना प्यार करता है।

Image credits: Social Media

सुरेखा बनाएगी यह प्लान

इसके बाद ईशान फैसला करेगा कि वो सवि को खुद से दूर नहीं जाने देगा। वहीं सुरेखा को भी दोनों के रिश्ते को लेकर शक होगा। ऐसे में वो उन्हें दूर करने के लिए नई चालें चलेगी।

Image credits: Social Media

सवि को सरप्राइज देगा इशान

सुरेखा, रीवा को फोन करके इंडिया वापस आने के लिए कहेगी। दूसरी ओर ईशान, सवि के लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी होस्ट करेगा। इस दौरान वो सवि के करीब आएगा।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में रीवा, ईशान को फोन करेगी और फिर उसके पास पहुंच जाएगी। उसे ऐसे देखकर सवि और ईशान शॉक हो जाएंगे। अब देखाना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या होगा।

Image credits: Social Media