Hindi

नवम्बर में OTT पर रिलीज होंगी ये 8 फ़िल्में और वेब सीरीज

Hindi

ताकेशी कैशल

2 नवम्बर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहे इस शो में भुवन बाम को हंसी से भरपूर कमेंटेटर के रूप में देखा जाएगा।

Image credits: X
Hindi

पीआई मीना

यह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज है, जिसका प्रीमियर 3 नवम्बर को होगा। सीरीज में एक युवा डिटेक्टिव की कहानी है, जो साजिशों के जाल में फंसी हुई है।

Image credits: X
Hindi

आर्या 3

सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन 3 नवम्बर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में इला अरुण और इंद्रनील सेनगुप्ता की भी मुख्य भूमिका है।

Image credits: X
Hindi

अपूर्वा

यह निखिल नागेश भट्ट निर्देशित बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव जैसे स्टार्स नजर आएंगे। 15 नवम्बर से इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

Image credits: X
Hindi

द रेलवे मैन

नेटफ्लिक्स की इस वेबसीरीज में आर. माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु जैसे कलाकार नजर आएंगे। 18 नवम्बर से स्ट्रीम होने जा रही सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी।

Image credits: X
Hindi

ऑल द लाइट वी कैन नॉट सी (अंग्रेजी)

2 नवम्बर से नेटफ्लिक्स पर आ रही इस फिल्म में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एक अंधी फ्रांसीसी लड़की मैरी लॉर और जर्मन लड़के वार्नर फेनिंग की कहानी दिखाई जाएगी।

Image credits: X
Hindi

द क्राउन (अंग्रेजी)

'द क्राउन 6' 16 नवम्बर से शुरू होगा।  यह इस सीरीज का अंतिम सीजन होगा। हालांकि, इसे दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है। 16 नवम्बर से दर्शक इसके सिर्फ चार एपिसोड ही देख पाएंगे।

Image credits: X
Hindi

स्क्विड गेम ऑफ़ द चैलेंजर्स (अंग्रेजी)

यह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज है। यह कोरियन ड्रामा 22 नवम्बर देखा जा सकेगा। यह रियलिटी वेब शो है, जो जाहिरतौर पर दर्शकों को खूब पसंद आएगा।

Image credits: X

BB17: शादी के बाद भी इस वजह से दूर-दूर रहते हैं अंकिता लोखंडे-विक्की

DID डांसर की Anupama में एंट्री, 5 Twist संग शुरू होगी नई Love Story

YRKKH टॉप 7 Twist: शो में 1 नहीं बल्कि 3 लोगों की होगी मौत

GHKKPM Shocking Twist: ईशान-सवि के बीच हुई तीसरे की एंट्री