'अनुपमा' में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तिपेश नाम के शख्स की एंट्री हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को आई समर की याद
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और तिपेश किचन एरिया में बैठकर बात करेंगे। अनुपमा को तिपेश की आदतें समर की याद दिलाएंगी। तभी तिपेश, अनुपमा को बताएगा कि वो डिंपी से मिलने आया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी को आया गुस्सा
इसके बाद अनुपमा के कहने पर तिपेश शाह हाउस का फंक्शन ज्वाइन करेगा। तिपेश को देखकर पाखी गुस्सा हो जाएगी। वहीं डिंपी को भी यह चीज अच्छी नहीं लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी तिपेश को यह ऑफर
तभी तिपेश, अनुपमा से डांस करने के लिए कहेगा। इसके बाद दोनों डांस करेंगे। इसके बाद अनुपमा, तिपेश को डांस एकेडमी ज्वाइन करने का ऑफर दे देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी हुई शॉक
ये बात सुनकर डिंपी की आंखें फटी रह जाएंगी। वहीं तिपेश इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेगा। बा को भी यह चीज अच्छी नहीं लगेगी। डिंपी यह बात अनु से कहेगी भी, लेकिन अनुपमा उसे शांत करवा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बा ने कहा अनु को धन्यवाद
तभी वहां पर अनुज आ जाता है। इस दौरान लीला बेन, अनुज और अनुपमा को धन्यवाद कहती है क्योंकि उन दोनों ने शाह परिवार का साथ कभी नहीं छोड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
वहीं तीनों को यूं बात करते देख मालती देवी को जलन होने लगती है। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में और क्या-क्या होने वाला है।