इस वजह से ईशान दे रहा सवि को सरप्राइज, होगी दोनों के प्यार की शुरुआत
TV Nov 07 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान देगा सवि को सर्प्राइज
'गुम है किसी के प्यार में' में हर दिन खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो की कहानी सवि के बर्थडे के इर्द-गिर्द घूम रही है। वहीं ईशान, सवि की सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि बना रही यह प्लान
सवि अपना बर्थडे सादगी से मनाने की तैयारी कर रही है, क्योंकि उसे अब तक इस बात की भनक भी नहीं लगी है कि ईशान उसके लिए कुछ करने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को सब करेंगे इग्नोर
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, अश्विनी से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद्द करेगी, लेकिन अश्विनी नेटवर्क इश्यू बताकर उसका वीडियो कॉल नहीं उठाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हो जाएगी हैरान
ईशा भी उससे यही बहाना करके वीडियो कॉल नहीं करेगी। वहीं, सवि उनके इस बर्ताव से हैरान हो जाएगी। हालांकि वो सब सवि को सर्प्राइज देने के लिए ऐसा करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ऐसे रखेगा सवि को बिजी
सवि प्लान बनाएगी कि वो जल्दी से अपना प्रजेंटेशन खत्म करके हरिणी के साथ जाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेगी, लेकिन ईशान सवि को बिजी रखने के लिए उनसे फेस्ट की तैयारी करने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को मिलेगा पहला सर्प्राइज
वहीं ईशान बहुत सारी चिट्स बनाकर रखेगा सवि उन चिट्स को पढ़-पढ़कर आगे बढ़ेगी। इस दौरान उसे रास्ते में हरिणी, अश्विनी और ईशा मिल जाएंगी, जिनसे मिलकर वो सर्प्राइज हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि को खास अंदाज में सवि बर्थडे पार्टी देगा। अब देखना खास होगा कि इस सर्प्राइज को पाने के बाद सवि कैसे रिएक्ट करेगी।