मुझे देखकर पैंट खोली और.. TV एक्ट्रेस ने बताई उस दिन की डरावनी कहानी
TV Sep 23 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में शुरू हुए सीरियल सुमन इंदौरी से उन्होंने कमबैक किया है। शो में उनका ग्रे शेड देखने को मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
अनीता हसनंदानी ने बताई डरावनी घटना
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनीता हसनंदानी ने खुद के साथ बचपन हुई दो डरावनी घटनाओं के बारे बताया। उन्होंने आज भी वे उस दिनको याद कर खौफ में आ जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रिक्शावाले ने की गंदी हरकत- अनीता हसनंदानी
Hauterrfly को दिए इटंरव्यू में अनीता हसनंदानी ने बताया कि स्कूल के दिनों में जब पैदल घर आते थे तो एक रिक्शावाला रास्ते में खड़ा रहता था। लड़कियों को देख अपनी पैंट खोल देता था।
Image credits: instagram
Hindi
डरकर बदला रास्ता- अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी ने बताया कि उस रिक्शावाले की गंदी हरकतों की वजह से हमने अपना रास्ता भी बदला, लेकिन एक डर हमेशा बना रहता था कि कहीं वो वहां भी ना आ जाए।
Image credits: instagram
Hindi
अनीता हसनंदानी ने शेयर एक और घटना
अनीता हसनंदानी ने इंटरव्यू में एक और खौफनाक घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक टेलर ने कपड़ों का नाप लेते वक्त गलत ढंग से उन्हें पकड़ लिया था। वो टेलर 60 साल का था।
Image credits: instagram
Hindi
अनीता हसनंदानी का करियर
अनीता हसनंदानी ने टीवी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। 2003 में आई फिल्म कुछ तो है से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने हिंदी के साथ साउथ फिल्में भी की है।
Image credits: instagram
Hindi
अनीता हसनंदानी के टीवी शोज
अनीता हसनंदानी ने काव्यांजलि, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, तेरी मारी लव स्टोरिज, ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया सहित कई टीवी सीरियलों में काम किया है।