Hindi

डॉक्टर ने कहा- मां नहीं बन पाओगी, फिर एक्ट्रेस की लाइफ में हुआ चमत्कार

Hindi

'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली का वीडियो वायरल

टीवी शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रहीं रूपाली गांगुली का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे मदरहुड के बारे में बात कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो में शॉकिंग खुलासा कर रहीं रूपाली गांगुली

वीडियो में रूपाली बता रही हैं कि वे वैष्णो देवी को बहुत मानती हैं। वे कह रही हैं, "मैं सबसे अच्छे गायनोकोलॉजिस्ट के पास गई थी और मुझे कहा गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर पाऊंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

वैष्णो देवी से जो मांगती हूं मिल जाता है: रूपाली गांगुली

बकौल रूपाली, "माता रानी वैष्णो देवी में मेरा बहुत विश्वास है। जो मांगती हूं मैं, जिद करके मांगती हूं और वो मुझे दे देती हैं. पता नहीं…सच में मां है वो।"

Image credits: Social Media
Hindi

वैष्णो देवी की कृपा से बच्चा कंसीव किया

रूपाली आगे कहती हैं, "मैं उनके पास गई और कहा कि मैं वाकई मदरहुड को एक्सपीरियंस करना चाहती हूं। मैंने नेचुरली कंसीव किया और मेरे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।"

Image credits: Social Media
Hindi

मां बनना जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार

बकौल रूपाली, "मां बनना और रूद्रांश (बेटे) को जन्म देना मेरी जिंदगी के सबसे बड़े चमत्कारों में से एक है।"

Image credits: Social Media
Hindi

2013 में हुआ रूपाली गांगुली के बेटे का जन्म

रुपाली और अश्विनी के. वर्मा के बेटे रूद्रांश का जन्म 2013 में हुआ, जो 11 साल का हो चुका है।

Image credits: Social Media

2024 की सबसे धांसू क्राइम-थ्रिलर Sector 36 कैसे बनी OTT की NO. 1 मूवी?

Khatron Ke Khiladi 14 के 2 कंटेस्टेंट आ रहे BIG BOSS 18 में मचाने गदर

Megha Barsenge ALERT: क्या फिर फंसेगी मेघा, अर्जुन ने क्यों मचाया गदर

Spoiler Alert: Jhanak की हालत हुई गंभीर, क्या हो जाएगी मौत