डॉक्टर ने कहा- मां नहीं बन पाओगी, फिर एक्ट्रेस की लाइफ में हुआ चमत्कार
TV Sep 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली का वीडियो वायरल
टीवी शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रहीं रूपाली गांगुली का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे मदरहुड के बारे में बात कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वीडियो में शॉकिंग खुलासा कर रहीं रूपाली गांगुली
वीडियो में रूपाली बता रही हैं कि वे वैष्णो देवी को बहुत मानती हैं। वे कह रही हैं, "मैं सबसे अच्छे गायनोकोलॉजिस्ट के पास गई थी और मुझे कहा गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर पाऊंगी।"
Image credits: Social Media
Hindi
वैष्णो देवी से जो मांगती हूं मिल जाता है: रूपाली गांगुली
बकौल रूपाली, "माता रानी वैष्णो देवी में मेरा बहुत विश्वास है। जो मांगती हूं मैं, जिद करके मांगती हूं और वो मुझे दे देती हैं. पता नहीं…सच में मां है वो।"
Image credits: Social Media
Hindi
वैष्णो देवी की कृपा से बच्चा कंसीव किया
रूपाली आगे कहती हैं, "मैं उनके पास गई और कहा कि मैं वाकई मदरहुड को एक्सपीरियंस करना चाहती हूं। मैंने नेचुरली कंसीव किया और मेरे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।"
Image credits: Social Media
Hindi
मां बनना जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार
बकौल रूपाली, "मां बनना और रूद्रांश (बेटे) को जन्म देना मेरी जिंदगी के सबसे बड़े चमत्कारों में से एक है।"
Image credits: Social Media
Hindi
2013 में हुआ रूपाली गांगुली के बेटे का जन्म
रुपाली और अश्विनी के. वर्मा के बेटे रूद्रांश का जन्म 2013 में हुआ, जो 11 साल का हो चुका है।