Spoiler Alert: Jhanak की हालत हुई गंभीर, क्या हो जाएगी मौत
TV Sep 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक की तबीयत हुई खराब
झनक में नया ट्विस्ट आया है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है झनक फिर से मुंबई चली गई है। वहां जाते ही उसकी तबीयत खराब हो गई है, जिसकी वजह से बोस हाउस में सभी लोग परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की होगी सर्जरी
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक की सर्जरी होगी। ऐसे में मुसीबत तब आएगी, जब ऑपरेशन के बाद झनक की बॉडी से खून बहना नहीं बंद होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की हालत हुई गंभीर
फिर डॉक्टर बताएंगी कि झनक की हालत गंभीर है। इस दौरान अनिरुद्ध भी वहां पहुंच जाएगा और वो परेशान हो जाएगा। इसके बाद वो मंदिर जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक हुई बेहोश
झनक को इस हालत में देखकर अनिरुद्ध उससे अपने प्यार का इजहार करेगा। हालांकि, झनक बेहोश होगी। ऐसे में उसे कुछ समझ नहीं आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी लेगी यह फैसला
दूसरी ओर बोस हाउस में खूब ड्रामा होगा। अनिरुद्ध के जाने के बाद अर्शी, घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी। ऐसे में सभी लोग उसे रोकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही झनक की तबीयत ठीक हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध, अर्शी को छोड़कर झनक के साथ रहता है या नहीं।