प्रणाली राठौर का शो 'दुर्गा' इस हफ्ते ऑन एयर हुआ है। हालांकि, यह शो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
'दो दूनी प्यार' कई कोशिशों के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।
टीवी शो रब राखा भी हाल ही में शुरू हुआ है। लोगों को इस शो में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है।
सीरियल मेघा बरसे का भी बुरा हाल हो गया है। यह शो अगस्त 2024 से ऑन एयर हुआ है।
टीवी शो सुमन इंदौरी के जरिए अनीता हसनंदानी ने कमबैक किया है। हालांकि, यह शो भी लोगों के बीच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी भी टीआरपी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं, जल्द ही इस का फिनाले आने वाला है।
वीकेंड पर नहीं होंगे बोर, OTT पर रिलीज होंगी यह फिल्में-वेब सीरीज
शूटिंग के दौरान इस TV एक्ट्रेस का जला चेहरा, हुआ बुरा हाल
YRKKH Twist: शो में हुआ दुल्हन का हेर-फेर, रूही की इच्छा ऐसे होगी पूरी
Megha Barsenge SPOILER: मेघा-अर्जुन बनाएंगे तगड़ा प्लान, फंसेगा दगाबाज