शूटिंग के दौरान इस TV एक्ट्रेस का जला चेहरा, हुआ बुरा हाल
TV Sep 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लाफ्टर शेफ्स के सेट पर घायल हुईं एक्ट्रेस
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख हाल ही में कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सेट पर चेहरे पर चोट लगने से घायल हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
रीम ने शेयर की 2 फोटोज
ऐसे में रीम ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने चेहरे पर लगी चोट की 2 फोटोज शेयर की हैं। जहां एक फोटो में थोड़ा ठीक नजर आ रहा है। वहीं दूसरे में उनके चेहरे का काफी बुरा हाल हो रखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीम ने दिया हेल्थ अपडेट
इन फोटोज को शेयर कर रीम ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं ठीक हो गई हूं, कोई भी चीज उस महिला को नहीं तोड़ सकती जिसे भगवान से शक्ति मिलती है।'
Image credits: Social Media
Hindi
फैंस हुए हैरान
वहीं रीम की इन फोटोज को देखकर हर कोई हैरान रह गया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे लगी रीम को चोट
आपको बता दें शो में जब रीम को चोट लगी, तब वो चॉकलेट प्रिपेयर कर रही थीं। इस दौरान गर्म चॉकलेट उनके चेहरे पर आ गई, जिसकी वजह से उनका चेहरा जल गया और फिर सूज गया।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है रीम सेन
इसके साथ ही रीम ने यह भी बताया कि वो अब रिकवर कर रही हैं। रीम ने 'वजीर' और 'गुल मकई' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं वो हाल ही में कुकिंग शो में नजर आ रही हैं।